गैस सिलेंडर फटने से पांच की मौत

Five killed in gas cylinder explosion
गैस सिलेंडर फटने से पांच की मौत
तमिलनाडु गैस सिलेंडर फटने से पांच की मौत
हाईलाइट
  • तमिलनाडु में गैस सिलेंडर फटने से पांच की मौत

डिजिटल डेस्क, चेन्नई। तमिलनाडु के सलेम जिले में मंगलवार तड़के एक घर में गैस सिलेंडर फटने से एक दमकलकर्मी समेत पांच लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में 17 अन्य लोग घायल हो गए। धमाका इतना जोरदार था कि बगल के तीन मकान भी गिर गए। मरने वालों में दमकल और बचाव बल के जवान पद्मनाभन भी शामिल हैं। वह पास के एक घर में रहते थे। शेवापत दमकल कार्यालय से दमकल और बचावकर्मी मौके पर पहुंचे और बचाव अभियान शुरू किया।

राजलक्ष्मी (80) ने अस्पताल में दम तोड़ दिया, जबकि मलबे से चार शव बरामद किए गए। पद्मनाभन की पत्नी देवी, कार्तिक राम और एनाम्मल के शव मलबे से बरामद किए गए और पोस्टमार्टम के लिए सलेम के सरकारी अस्पताल भेज दिए गए हैं। जिस घर में यह घटना हुई, उसके मालिक गोपी का सलेम के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज चल रहा है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। गंभीर रूप से घायल और अस्पताल में भर्ती कराने वालों में पूजा श्री, गणेशन सुदर्शन शामिल हैं। दमकल अधिकारी पद्मनाभन और उनकी पत्नी देवी को छोड़कर, जिनकी मलबे में दबकर मौत हो गई, अन्य पीड़ित करीबी रिश्तेदार थे। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन और विपक्ष के नेता एडप्पादी के पलानीस्वामी ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।

(आईएएनएस)

Created On :   23 Nov 2021 7:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story