खाद्य सुरक्षा दल द्वारा पॉच प्रतिष्‍ठानों की जांच कर, नमूने लिए गए!

Five installations were checked and samples were taken by the Food Safety Team!
खाद्य सुरक्षा दल द्वारा पॉच प्रतिष्‍ठानों की जांच कर, नमूने लिए गए!
खाद्य सुरक्षा दल खाद्य सुरक्षा दल द्वारा पॉच प्रतिष्‍ठानों की जांच कर, नमूने लिए गए!

डिजिटल डेस्क | नीमच कलेक्टर श्री मयंक अग्रवाल के निर्देशन व अपर कलेक्टर श्री सुनील राज नायर के मार्गदर्शन में नीमच जिले में दीपावली पर्व पर खाद्य एवं औषधि प्रशासन, नीमच के खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजीव कुमार मिश्रा व यशवंत कुमार शर्मा ने बुधवार को नीमच में पॉच खाद्य प्रतिष्ठानों की सघन जांच की।

खाद्य विभाग के दल द्वारा लक्ष्मी सेव भंडार से सेव पपड़ी व सोहन पपड़ी, ओमप्रकाश बसंती लाल से गुझिया व मावा कचोरी, हज़ारीलाल रतनलाल से बर्फी, गंगाराम हलवाई के यहां से चॉक्लेट बर्फी एवं गरीबी सेव एवं मिष्टान भण्डार के यहां से गुलाब जामुन के कुल पॉच प्रतिष्‍ठानों से सात खाद्य नमूने मानक स्तर की जांच हेतु संग्रहित किये गये है। उक्‍त नमूने राज्य खाद्य प्रयोग शाला जांच हेतु भेजा जा रहा है। जांच प्रतिवेदन प्राप्त होने पर आगामी कार्यवाही की जाएगी।

Created On :   28 Oct 2021 4:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story