यूपी में पुलिस टीम पर हमला करने के आरोप में पांच गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कौशांबी जिले के करारी इलाके में एक पुलिस पार्टी पर हमला करने के आरोप में एक परिवार के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। इस हमले में एक सब इंस्पेक्टर (एसआई) समेत तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। पुलिस अधीक्षक (एसपी) बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि सोमवार देर रात श्रवण शुक्ला ने पुलिस को सूचना दी कि अर्का महावीर गांव में अदालत के रोक के बावजूद संतोष सरोज नाम के व्यक्ति और उसके परिवार के सदस्य उसकी जमीन पर अवैध निर्माण कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि अर्का महावीर चौकी प्रभारी सुमित कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो शिकायत सही पायी। उन्होंने कहा, जब सब इंस्पेक्टर ने उन्हें निर्माण कार्य रोकने के लिए कहा, तो उन्होंने पुलिस टीम पर हमला किया और पथराव किया। हमले में थाना प्रभारी सुमित व दो सिपाही सत्य प्रकाश व मुकेश सिंह घायल हो गये। एसपी ने बताया कि सुमित कुमार के सिर में चोट लगी है, उसे प्रयागराज के स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा, 18 नामजद और 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। संतोष सरोज, उनके बेटे सचिन, पत्नी और दो बेटियों को गिरफ्तार किया गया है।
(आईएएनएस)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   3 Jan 2023 4:01 PM IST