- Home
- /
- अमरावती के सोमवार बाजार में न बनाया...
अमरावती के सोमवार बाजार में न बनाया जाए फिश हब
डिजिटल डेस्क, अमरावती। बडनेरा नई बस्ती के सोमवार बाजार में प्रस्तावित फिश हब न बनाते हुए गांव के बाहर खुली जगह पर बनाने की मांग भाजपा के महाराष्ट्र प्रदेश प्रवक्ता शिवराय कुलकर्णी ने निगमायुक्त से की है। बडनेरा स्थित सोमवार बाजार में फिश हब बनाने का निर्णय मनपा प्रशासन ने लिया है। मंगलवार को इसके लिए जगह का नापजोख किया गया। इस जगह पर फिश हब होगा, यह लोगों को पता चलते ही स्थानीय नागरिक संतप्त हुए। क्योंकि प्रस्तावित फिश हब से कुछ ही दूरी पर गुरुद्वारा है। दूसरी ओर सत्यनारायण मंदिर और तीसरी दिशा में लुंबिनी बुध्द विहार है। उसके सामने ही विख्यात मारोती व महादेव मंदिर रहने से सभी देवस्थानों से आवाज की दूरी पर रहनेवाले सोमवार बाजार में फिश हब न बनाने की लोगों की मांग को देखते हुए भाजपा प्रवक्ता शिवराय कुलकर्णी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने निगमायुक्त प्रवीण आष्टीकर से भेंट कर फिश हब सोमवार बाजार में बनाने की बजाए शहर को लगकर रहनेवाली खुली जगह पर बनाने की मांग की गई। प्रतिनिधिमंडल में गुरुद्वारा समिति के हरभजनसिंग सलुजा, विक्कीसिंग अरोरा, सतपालसिंग अरोरा, अरुण कडू, आनंद जोशी, राजेश मन्नालाल शर्मा, अन्नु शर्मा, प्रदीप सोलंके आदि का समावेश था।
Created On :   20 Oct 2022 2:55 PM IST