पहले प्रदूषण पर नियंत्रण फिर होगा विस्तारीकरण 

First pollution will be controlled then expansion
पहले प्रदूषण पर नियंत्रण फिर होगा विस्तारीकरण 
चंद्रपुर पहले प्रदूषण पर नियंत्रण फिर होगा विस्तारीकरण 

डिजिटल डेस्क,  घुग्घुस (चंद्रपुर)। भीषण प्रदूषण के लिए कुख्यात मे. लॉयड मेटल्स ऍन्ड एनर्जी लि. के विस्तारीकरण प्रकल्प की जनसुनवाई भारी विरोध के बीच निपटी। अधिकांश नागरिकों ने कहा कि, पहले प्रदूषण नियंत्रित करें, लोगों के स्वास्थ्य के बारे में सोचें, उसके बाद विस्तारीकरण का कार्य करें। लोगों ने कंपनी के प्रदूषण को लेकर विस्तारीकरण के काम का भारी विरोध किया।  बता दें कि,  लॉयड मेटल कंपनी के गेट के सामने कंपनी विस्तारीकरण के लिए महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण मंडल, चंद्रपुर द्वारा जनसुनवाई रखी गई थी। जनसुनवाई में प्रदूषण मंडल के प्रादेशिक अधिकारी ए.एम करे, उपप्रादेशिक अधिकारी अतुल सतफले, जिलाधिकारी कार्यालय के विशालकुमार मेश्राम, लॉयड मेटल के उपाध्यक्ष प्रशांत पुरी व सभी कर्मचारी उपस्थित थे।

जनसुनवाई में सभी पक्ष के नेता, सामाजिक कार्यकर्ता, किसान व नागरिकों ने हिस्सा लिया। तनावपूर्ण स्थिति में जनसुनवाई शुरू हुई। शुरू से ही प्रदूषण को नियंत्रण करने, गंभीर बीमारियों से ग्रस्त लोगों के लिए मेडिकल कैंप, स्थानीय लोगों को रोजगार, किसानों को नुकसान भरपाई करने के बाद विस्तारीकरण का काम करने की बात कही। ज्यादातर नागरिकों ने अनेक प्रश्न कंपनी प्रबंधन व प्रदूषण नियंत्रण मंडल के अधिकारियों से किया। साथ ही उन पर ही सही जांच कर उचित रिपोर्ट भेजी जाती है या नहीं यह सवाल किया। केवल कहीं दिखावे के लिए तो यह जनसुनवाई नहीं रखी गई है यह सवाल भी नागरिकों ने किया। शहर के बीचोंबीच कंपनी होने से लोग प्रदूषण से बुरी तरह ग्रस्त हैं। जल्द ही इसका निवारण करने की मांग की गई। जहां कंपनी की कॉलोनी गांव से 3 किलोमीटर दूर है, वहीं कंपनी होनी चाहिए थी। ज्यादातर नागरिकों, नेता, सामाजिक कार्यकर्ता व नागरिकों द्वारा कंपनी के प्रदूषण का विरोध व प्रदूषण पर नियंत्रण करने के बाद ही कंपनी के विस्तारीकरण को मंजूरी देने की मांग की। कुछ नागरिकों ने कहा कि, कंपनी स्थापना के दौरान 27 साल पूर्व कंपनी प्रबंधन ने कर्मचारियों के बच्चों के लिए अच्छी िशक्षा, कंपनी के चारों ओर हरियाली बनाने, कंपनी परिसर में अत्याधुनिक स्वास्थ्य केंद्र बनाने का आश्वासन दिया था, जो अब तक पूर्ण नहीं किया है। 
 
 

Created On :   7 May 2022 3:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story