- Home
- /
- ‘स्मरत बलिदानम्’ संस्कृत बालनाट्य...
‘स्मरत बलिदानम्’ संस्कृत बालनाट्य स्पर्धा में प्रथम
डिजिटल डेस्क, अकोला। विस्तार सेवा मंडल, कवि कुलगुरु कालिदास संस्कृत विश्व विद्यालय, रामटेक और बालरंगभूमि परिषद शाखा नागपुर के संयुक्त तत्वावधान में पहलीबार आयोजित संस्कृत बालनाट्य स्पर्धा में प्रभात के नाट्य समूह की ओर से प्रस्तुत बालनाट्य ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। इस नाटिका के निर्देशक , लेखन, संगीत, नेपथ्य, प्रकाश योजना के लिए भी विशेष पुरस्कार प्राप्त किया है। इस विजयी नाट्य समूह का सत्कार समारोह प्रभात किड्स स्कूल में किया गया। अखिल भारतीय मराठी नाट्य परिषद अकोला शाखा मलकापुर के अध्यक्ष प्रा.मधु जाधव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित थे।
अखिल भारतीय नाट्य परिषद शाखा मुंबई के कार्यकारिणी सदस्य अशोक ढेरे, रंगकर्मी अरुण घाटोले, प्रभात के संचालक डा.गजानन नारे, सचिव निरज आवंडेकर, प्राचार्या वृषाली वाघमारे प्रमुखता से उपस्थित थे। प्रा. मधु जाधव ने पुरस्कार प्राप्त नाट्यसमूह की सराहना कर इस विरासत को आगे भी ऐसे ही चलाने का आह्वान किया। अशोक ढेरे ने विदर्भ के इतिहास में पहली बार आयोजित बालनाट्य स्पर्धा में प्रथम पुरस्कार प्राप्त करने पर सभी का अभिनंदन किया। वरिष्ठ रंगकर्मी घाटोल ने नाटक की आत्मा पाठांतर है और इस नाट्य में छात्र व शिक्षकों की मेहनत सार्थक होने की बात कही। प्रभात के संस्कृत बालनाट्य ने सफलता का परचम लहराकर कालिदास संस्कृत विद्यापीठ के लिए इस नाटक के चयन की बात डा.नारे ने कही। स्पर्धा की अंतिम फेरी में कुल 14 नाटकों का सहभाग रहा जिसमें प्रभात के छात्रों ने जालियावाला बाग हत्याकाण्ड पर आधारित स्मरत बलिदान संस्कृत नाटक की प्रस्तुति की। नाटक में सहभागी सभी छात्रों को प्रमाणपत्र व पदक देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन व आभार प्रदर्शन नंदकिशोर डबाले ने किया। वरिष्ठ अभिनेता जयवंत वाडकर, श्रध्दा तेलंग, संजय रहाटे ने नाट्य समूह की सराहना की।
Created On :   6 Aug 2022 5:41 PM IST