नागपुर में पहली होमियोपैथी रिसर्च परिषद 18 -19 मार्च को

First Homeopathy Research Council in Nagpur on March 18 -19
नागपुर में पहली होमियोपैथी रिसर्च परिषद 18 -19 मार्च को
होमियोपैथी रिसर्च का होगा आदान-प्रदान नागपुर में पहली होमियोपैथी रिसर्च परिषद 18 -19 मार्च को

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  शहर में पहली ऑल इंडिया होमियोपैथी रिसर्च परिषद का आयोजन 18 व 19 मार्च को सुरेश भट सभागृह में किया गया है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे परिषद का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर केंद्रीय राज्यमंत्री अश्विनीकुमार चौबे व उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस प्रमुखता से उपस्थित रहेंगे। आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ. विलास डांगरे है। आयोजित पत्रपरिषद में उपाध्यक्ष डॉ. राजेश मुरकुटे ने बताया कि 18 मार्च को सुबह 10.30 बजे परिषद का उद्घाटन होगा। परिषद में होमियोपैथी डॉक्टरों व विद्यार्थियों को एक मंच पर लाने का प्रयास किया जा रहा है। इस दौरान होमियोपैथी के विविध रिसर्च पेपर्स की जानकारी का अादान-प्रदान होगा। दुनिया में सबसे तेज बढ़ने वाली चिकित्सा पद्धति में होमियोपैथी को माना जा रहा है। इसके सकारात्मक परिणाम के चलते यह लोकप्रिया हो रही है। परिषद में 2030 में होमियोपैथी चिकित्सा कैसी होगी, इस पर विचार किया जाएगा। 
दो दिवसीय परिषद के दौरान विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है। परिषद के दौरान गायक कैलास खेर, श्रेया घोषाल व सोनू निगम के कार्यक्रम, 19 मार्च को होमियोपैथी पर आधारित लेजर शो में होगा। समापन समारोह में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत व केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी उपस्थित रहेंगे। पत्रपरिषद में डॉ. सुभाष राऊत, डॉ. नितीशचंद्र दुबे, डॉ. रश्मि शुक्ला, डॉ. राधिका मुरकुटे, डॉ. ज्ञानेश ढाकुलकर, डॉ. राजेश रथकंठीवार उपस्थित थे। 
 

Created On :   21 Feb 2023 2:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story