- Home
- /
- पुराने विवाद में फायरिंग, सीसीटीवी...
पुराने विवाद में फायरिंग, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात
डिजिटल डेस्क, बीड । पुराने विवाद में फायरिंग होने से पूरे शहर में सनसनी मच गई। सतर्कता के कारण गोलीबारी में युवक की जान बाल-बाल बच गई है। पूरी घटना घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना शुक्रवार की शाम के करीब की है और आज सुबह इसका वीडियो सामने आया है । फायरिंग करने वाले दोनों आरोपियों के खिलाफ गेवराई थाने में मामला दर्ज किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मादलमोही के पवन गावड़े का हाईवे के पास मकान और हार्डवेयर की दुकान है । कल शाम जब पवन गावड़े दुकान के सामने रुके तो मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक आए और पुराने झगड़े को लेकर चल रहा केस वापस लेने के लिए दबाव बनाने लगे। आरोपियों ने पवन के सिर पर बंदूक तान कर फायरिंग कर दी। गावड़े ने सतर्कता बरतते हुए सिर नीचे कर लिया जिससे गोली उनके सिर के किनारे से निकल गई । पवन गावड़े की शिकायत पर संजय पवार और अविनाश पवार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आगे की जांच गेवराई पुलिस द्वारा की जा रही है।
Created On :   17 July 2021 3:44 PM IST