कॉम्प्लेक्स में आग, ऊपर कोचिंग में थे 200 विद्यार्थी

Fire in the complex, 200 students were in coaching above
कॉम्प्लेक्स में आग, ऊपर कोचिंग में थे 200 विद्यार्थी
अमरावती कॉम्प्लेक्स में आग, ऊपर कोचिंग में थे 200 विद्यार्थी

डिजिटल डेस्क, अमरावती। शहर के रेलवे स्टेशन चौक से एसटी डिपो रोड के बीच शिवाजी कॉम्पलेक्स है। तीन मंजिला इस मार्केट में पहली मंजिल पर चांदुर रेलवे के डॉ. प्रकाश विश्वकर्मा का होम्योपैथी दवाखाने से अचानक धुआं निकलता दिखा। देखते ही देखते धुआं बढ़ता गया और दवाखाने में भीषण आग लग गई।  यह जानकारी दवाखाने से सटकर स्थित लता इंटेरियर के संचालक संदीप धामाई को पता चलते ही वह खुद दोपहिया वाहन से तत्काल दमकल विभाग पहुंचे। सूचना मिलने के 15 मिनट के भीतर दमकल दस्ता भी घटना स्थल पहुंच गया और आग पर काबू पाने के लिए जुट गया। तब तक आग ने भीषण रूप धारण कर लिया।

दवाखाने का शटर बंद रहने से दमकल कर्मियों को काफी पसीना बहाना पड़ा। दूसरी तरफ संपूर्ण कॉम्पलेक्स में अफरातफरी मच गई। यहां फर्निचर की अनेक दुकानें होने से सभी दुकानदार अपना माल बचाने भागदौड़ करने लगे। घटनास्थल पर नागरिकों की भारी भीड़ जमा हो गई। घटना के समय मार्ग पर नागरिकों की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस दल भी तैनात किया गया था।  उसी दौरान तीसरी मंजिल पर बंसल कोचिंग क्लास में पहुंचे 200 विद्यार्थियों को पीछे के मार्ग से सुरक्षित बाहर निकाला गया। दमकल कर्मियों ने किसी तरह दवाखाने के शटर को तोड़कर दो से ढाई घंटे के अथक प्रयासों के बाद बडनेरा, वलगांव और अमरावती के अग्निश्मन की 5 गाड़ियों से इस आग पर काबू पाया गया। इस आगजनी में दवाखाने का पूरा फर्नीचर जलकर राख हो गया। आग शॉट सर्किट से लगने का अंदेशा जताया जा रहा है। 

Created On :   9 April 2022 2:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story