- Home
- /
- जैव विविधता उद्यान में आग, सैकड़ों...
जैव विविधता उद्यान में आग, सैकड़ों पेड़ खाक
डिजिटल डेस्क,| चिमूर.(चंद्रपुर) । नगर परिषद क्षेत्र के शेडेगांव हाई-वे से सटे कक्ष क्रमांक 370 में प्रस्तावित जैव विविधता उद्यान में इलेक्ट्रिक इलेक्ट्रिक डिपी में अचानक शार्ट सर्किट होने के चलते भीषण आग लग गई। इस आग की चपेट में उगी हुई घास और सैकड़ों पेड़-पौधे आ गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार जैव विविधता उद्यान पांच हेक्टेयर क्षेत्र में है। तत्कालीन भाजपा सरकार के कार्यकाल में वर्ष 2018-2019 में इस उद्यान का निर्माण हुआ। प्रस्तावित उद्यान का बजट 3 करोड़ रुपए था। उसमें से मिले 30 से 40 लाख रुपए से उद्यान का कंपाउंड व गेट तैयार किया गया। इसके बाद दो वर्ष कोरोना की स्थिति आने के चलते अनेक विकास कार्य रोके गए, जिससे इस उद्यान में दो वर्ष में कोई भी पौधे सामग्री नहीं लगाई गई।
इस उद्यान में कोई सेवा-सुविधा उपलब्ध नहीं हो पाई, जिससे यह उद्यान कम घास का क्षेत्र अधिक दिख रहा था। ऐसे में रविवार को दोपहर साढ़े 12 बजे के दौरान परिसर की इलेक्ट्रिक डिपी में अचानक शार्ट सर्किट होने के चलते आग लग गई, जिससे परिसर की पूरी घास जलकर खाक होने की जानकारी वनविभाग से मिली है। तत्परता दिखाकर वनरक्षक व मजदूर ने ब्लोअर के माध्यम से आग बुझाने का प्रयास किया परंतु आग बड़ी होने के चलते आग पर काबू नहीं पाया जा सका। इसके बाद वनविभाग ने अग्निशामक की मदद लेकर आग पर काबू पाया।
Created On :   28 March 2022 3:27 PM IST