जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक में लगी आग, फ्रीजर और मशीनें जलकर खाक

Fire broke out in the blood bank of the district hospital, freezer and machines burnt to ashes
जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक में लगी आग, फ्रीजर और मशीनें जलकर खाक
पन्ना जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक में लगी आग, फ्रीजर और मशीनें जलकर खाक

डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिला अस्पताल के सामने स्थित ब्लड बैंक जहां मरीजों के परिजनों को आवश्यकता पडने पर ब्लड उपलब्ध कराया जाता है साथ लोगों द्वारा किए गए रक्तदान में ब्लड को एकत्रित कर स्टोर किया जाता है। इस ब्लड बैंक में रविवार की दोपहर अचानक आग की लपटें और धुओं निकलने लगा। आग ने ब्लड बैंक को अपनी चपेट में ले लिया और अंदर मौजूद कर्मचारियों ने भागकर अपनी जान बचाई। इसकी जानकारी पुलिस व फायर ब्रिगेड को दी गई। जिस पर नगर पालिका से आई फायर ब्रिगेड की टीम जिसमें उत्तम सुनकर, जीतेन्द्र यादव, रामआसरे साहू, रूपेश शर्मा, रोहित शर्मा, अमित सेन व प्रमोद रैकवार शामिल रहे। इनके द्वारा आग पर काबू पाया गया। आग लगने से ब्लड बैंक के अंदर रखी मशीनें और फ्रीजरों को काफी नुकसान हुआ है। जानकारी के अनुसार पन्ना जिला अस्पताल के सामने ब्लड बैंक में रविवार की दोपहर करीब 4 बजे अचानक आग लगने से आसपास अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया ब्लड बैंक के अंदर धुआं-धुआं हो गया। हालांकि ब्लड बैंक के अंदर मौजूद कर्मचारियों ने जैसे तैसे बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। आग लगने की जानकारी पन्ना कोतवाली पुलिस और फायर बिग्रेड को दी गई। जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन कडी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। ब्लड बैंक के अंदर रखे फ्रीजर और मशीनों को काफी ज्यादा नुकसान की संभावना है। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। 
 

शीघ्र ही उपलब्ध कराये जायेगें नए उपकरण: डॉ. आलोक गुप्ता 

वहीं इस संबध में जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक डॉ. आलोक कुमार गुप्ता ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि रविवार को जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक में अज्ञात कारणों से अचानक आग लग गई। जिससे ब्लड बैंक में उपलब्ध समस्त उपकरण एवं ब्लड आदि जल गया। उक्त घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई तथा वर्तमान में जिला चिकित्सालय पन्ना में ब्लड बैंक से संबधित वैकल्पिक व्यवस्था करा दी गई है एवं राज्य स्तर पर वरिष्ठ अधिकारियों को उक्त घटना की सूचना दी जा चुकी है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा आश्वासन दिया गया है कि १० से १५ दिनों के अंदर ब्लड बैंक से संबधित समस्त उपकरण जिला चिकित्सालय पन्ना में उपलब्ध करा दिये जावेंगे। जिससे पूर्वानुसार जिला चिकित्सालय प्रना में ब्लड बैंक का संचालन सुचारू रूप से किया जा सकेगा।

Created On :   3 April 2023 4:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story