गैस रिसाव होने से धधकी आग , तीन लोग झुलसे

Fire broke out due to gas leak, three people were scorched
गैस रिसाव होने से धधकी आग , तीन लोग झुलसे
भंडारा गैस रिसाव होने से धधकी आग , तीन लोग झुलसे

डिजिटल डेस्क, पवनी (भंडारा)  । चाय बनाने के लिए गैस शुरू करते समय गैस का रिसाव होने से लगी आग में तीन लोग झुलस गए। घटना पवनी शहर के शुक्रवारी वार्ड  में घटित हुई। घायलों को पवनी के ग्रामीण अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया। प्राथमिक इलाज के बाद उन्हे नागपुर रेफर किया गया। घायलों में शुक्रवारी वार्ड निवासी लेकराम रामचंद्र ढेंगरे (50), पुष्पा लेकराम ढेंगरे (42) तथा स्वप्निल लेकराम ढेंगरे (23) शामिल हैं।

लेकराज ढेंगरे ने बताया कि उनके घर में इंडेन कंपनी का सिलेंडर है। दो दिन पूर्व सिलेंडर खत्म होने पर नया गैस सिलेंडर लगाया था। इस दौरान सिलेंडर से गैस के रिसाव का अंदेशा हुआ तो डिलिवरी बॉय से शिकायत दी। वह घर आया और उसने बताया कि सिलेंडर ठीक है आप उपयोग जारी रखिए। इस बीच सोमवार की रेगुलेटर बटन शुरू कर लायटर लगाते ही गैस धधक उठी। घटना में घायल तीन लोगों को फौरन अस्पताल पहुंचाया गया।  हो गए। घायलों की हालत को देखते हुए उन्हे आगे के इलाज के लिए नागपुर रेफर किया गया। 


 

Created On :   29 Aug 2022 3:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story