बगैर बिल्टी चालान के उर्वरक के अवैध परिवहन पर एफआईआर दर्ज कराई गई!

FIR lodged for illegal transportation of fertilizer without billi challan!
बगैर बिल्टी चालान के उर्वरक के अवैध परिवहन पर एफआईआर दर्ज कराई गई!
बगैर बिल्टी चालान बगैर बिल्टी चालान के उर्वरक के अवैध परिवहन पर एफआईआर दर्ज कराई गई!

डिजिटल डेस्क | रतलाम कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम के निर्देश पर जिले में विभिन्न अनियमितताओं के मामलों में तत्काल एफआईआर दर्ज कराई जा रही है।

इस तारतम्य में उर्वरक निरीक्षक तथा वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी जावरा के द्वारा मैसर्स कृषि धन बायोकेयर प्राइवेट लिमिटेड के संचालक श्री तोरणसिंह पिता कमलसिंह धाकड़ निवासी इंदौर के विरुद्ध बगैर बिल्टी चालान के खाद उर्वरक विजेता केबीसी पाउडर 40 किलो पैकिंग की बोरियां अवैध रूप से परिवहन करना पाया गया।

उर्वरक निरीक्षक द्वारा उर्वरक नियंत्रण आदेश तथा आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत तोरणसिंह के विरुद्ध पुलिस थाना बड़ावदा में एफआईआर दर्ज कराई गई है।

Created On :   12 Oct 2021 3:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story