MP: BJP की शिकायत पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ FIR, कोरोना को लेकर भ्रामक जानकारी देने का आरोप

FIR against Kamal Nath for allegedly creating panic through remarks on Covid-19
MP: BJP की शिकायत पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ FIR, कोरोना को लेकर भ्रामक जानकारी देने का आरोप
MP: BJP की शिकायत पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ FIR, कोरोना को लेकर भ्रामक जानकारी देने का आरोप

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर भोपाल क्राइम ब्रांच ने एफआईआर दर्ज की है। कोरोना वायरस को लेकर भ्रामक जानकारी फैलाने के आरोप में कमलनाथ पर ये एफआईआर दर्ज की गई है। कमलनाथ ने कोरोना को "इंडियन वेरिएंट" कहा था। भजपा ने कमलनाथ के इस बयान को भारत की छवि बिगाड़ने के साथ देश-विरोधी बताते हुए पुलिस में शिकायत की थी। वहीं कमल नाथ का कहना है कि वे डरने वाले नहीं है। अंतिम सांस तक जनता के लिए लड़ेंगे।

प्रतिनिधिमंडल ने शिकायती ज्ञापन में कहा कि कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष कमल नाथ ने 22 मई शनिवार को कहा कि दुनिया में जो कोरोना फैला हुआ है, अब उसे इंडियन वेरिएंट कोरोना के नाम से जाना जा रहा है। कमल नाथ ने यह भी कहा कि कई देशों के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति कोरोना को इंडियन वेरिएंट के नाम से पुकार रहे हैं। ऐसे समय में कमल नाथ का यह बोलकर जनता को भ्रमित कर रहे और देश को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बदनाम कर रहे हैं। उन्होंने विश्व स्वास्थ्य संगठन के जारी दिशा-निदेशरें का भी उल्लंघन किया है। कमल नाथ का यह कृत्य भारतीय दंड विधान के अनुसार राष्ट्रद्रोह की श्रेणी में आता है।

कमल नाथ ने कहा, इन्हें लज्जा नहीं आती..हम जनता की लड़ाई अपनी आखिरी सांस तक लड़ते रहेंगे.. ना हम डरने वाले है ना दबने वाले हैं। उन्होंने आगे कहा कि मैं आज फिर अपनी बात को दोहराते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से मांग करता हूं कि आपके द्वारा कोरोना से मृत्यु होने वाले प्रत्येक व्यक्ति के परिवार को एक लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की जो घोषणा की गयी थी वो राशि अपर्याप्त है, उसे बढ़ाकर तत्काल पांच लाख रुपये किया जाए। साथ ही प्रदेश में मौतों का सरकारी आंकड़ा काफी कम है।

Created On :   24 May 2021 12:29 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story