प्लास्टिक का इस्तेमाल करनेवाले प्रतिष्ठानों और विक्रेताओं से वसूला जुर्माना

Fines collected from establishments and vendors using plastic
प्लास्टिक का इस्तेमाल करनेवाले प्रतिष्ठानों और विक्रेताओं से वसूला जुर्माना
अमरावती प्लास्टिक का इस्तेमाल करनेवाले प्रतिष्ठानों और विक्रेताओं से वसूला जुर्माना

डिजिटल डेस्क, अमरावती। अमरावती महानगरपालिका द्वारा प्लास्टिक बंदी अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत शहर के विविध क्षेत्रों में जाकर प्रतिष्ठान तथा चिल्लर विक्रेताओं की जांच कर उनसे जुर्माना वसूला जा रहा है। सोमवार 7 नवंबर को उत्तर जोन क्रमांक 1 रामपुरी कैम्प अंतर्गत आनेवाले शेगांव नाका, पीआर पोटे पाटील रोड, परिसर में प्लास्टिक जब्ती व डस्टबिन न रखनेवाले दुकान संचालकों से जुर्माना वसूला गया।  इस समय कुल 28 प्रतिष्ठान संचालक तथा चिल्लर विक्रेताओं की जांच की गई। जांच में अनेक चिल्लर विक्रेता प्लास्टिक पन्नियों का इस्तेमाल करते नजर आए। जिनसे पन्नियों को जब्त किया गया। साथ ही डस्टबिन न रखनेवाले 8 प्रतिष्ठान संचालकों से 4 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया। यह कार्रवाई स्वास्थ्य निरीक्षक शेख,  स्वास्थ्य निरीक्षक विकी जेधे,  शारदा गुल्हाणे, दिनेश निंधाने,  हानेगावकर,  गोहर,  राजुरकर,  गोरले,  पाटने,  सैय्यद, संजय माहुरकर,  खंगाले व   मेश्राम ने की।
 

Created On :   8 Nov 2022 3:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story