बिहार विधानसभा चुनाव 2020: बीजेपी ने जारी किया घोषणा पत्र, 19 लाख नौकरियां और फ्री कोरोना टीके का वादा

बिहार विधानसभा चुनाव 2020: बीजेपी ने जारी किया घोषणा पत्र, 19 लाख नौकरियां और फ्री कोरोना टीके का वादा

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर बीजेपी ने अपना चुनावी घोषणापत्र जारी कर दिया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की मौजूदगी में पटना में ये संकल्प पत्र जारी किया गया। बीजेपी ने इस बार जनता से अपने संकल्प पत्र में 11 बड़े वादे किए हैं। वहीं, सत्ता में आने पर कई वादों को पूरा करने का दावा किया है। बीजेपी की ओर से नए नारे भी दिए हैं, जिसमें ‘भाजपा है तो भरोसा है’ और ‘5 सूत्र, एक लक्ष्य, 11 संकल्प’ भी शामिल है। 

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, भूपेंद्र यादव समेत अन्य नेताओं ने यहां प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। निर्मला सीतारमण बोलीं कि जबतक कोरोना वैक्सीन नहीं आती है, तबतक मास्क ही वैक्सीन है, लेकिन जैसे ही वैक्सीन आएगी तो भारत में उसका प्रोडक्शन बड़े स्तर पर किया जाएगा।
 


बीजेपी के संकल्प पत्र में बिहार की जनता से 11 वादे 

1.30 लाख लोगों को 2022 तक पक्के मकान देने का वादा।
2.2 साल में 15 नए प्रोसेसिंग उद्योग लगाने का वादा।
3.2 साल में मीठे पानी में पलने वाली मछलियों का उत्पादन बढ़ाना।
4.किसान उत्पाद संघों की बेहतर सप्लाई चेन बनाना, जिससे 10 लाख रोजगार पैदा होंगे।
5.हर बिहारवासी को कोरोना वैक्सीन का निशुल्क टीकाकरण करवाना।
6.मेडिकल, इंजीनियरिंग समेत अन्य तकनीकी शिक्षा को हिन्दी भाषा में उपलब्ध कराना।
7.एक साल में पूरे प्रदेश में तीन लाख नए शिक्षकों की भर्ती करना।
8.नेक्स्ट जेनरेशन आईटी हब में पांच साल में पांच लाख रोजगार।
9.एक करोड़ महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का वादा।
10.एक लाख लोगों को स्वास्थ्य विभाग में नौकरी. 2024 तक दरभंगा एम्स को चालू करवाना।
11.धान और गेहूं के बाद दलहन की खरीद भी MSP की दरों पर।
 

 

Created On :   22 Oct 2020 10:12 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story