वित्त समिति सभापति ने पेश किया 40.66 करोड़ का बजट

डिजिटल डेस्क, नागपुर। जिला परिषद वित्त सभापति राजकुमार कुसंुबे ने आगामी वित्तीय वर्ष का प्रस्तावित और चालू िवत्तीय वर्ष का संशोधित बजट पेश किया। सभापति की कमान संभालने के बाद यह उनका पहला बजट रहा। आगामी िवत्तीय वर्ष 2023-24 का 40 करोड़ 66 लाख रुपए और वित्तीय वर्ष 2022-23 का 42 करोड़ 91 लाख रुपए का बजट प्रस्तुत किया। वित्तीय वर्ष 2022-23 के बजट में 3 लाख 21 हजार रुपए खर्च होना बाकी बताया गया है। बजट में व्यक्तिगत लाभ की योजनाओं काे अंगूठा दिखाया गया है। उसकी जगह विविध प्रशिक्षण व योजनाओं के प्रचार-प्रसार पर निधि का प्रावधान किया गया। लोकनिर्माण, स्वास्थ्य व शिक्षण विभाग को बजट में हाथ ढीला किया गया, वहीं कृषि व पशु संवर्धन विभाग की निधि में कटौती की गई। सत्तापक्ष का समर्थन व विपक्ष के विरोध के बीच बहुमत से बजट पारित होने की अध्यक्ष मुक्ता कोकड्डे ने सदन में घोषणा की।
आय-व्यय में तालमेल नहीं : वित्त सभापति ने अपने बजट भाषण में आगामी वित्तीय वर्ष का 40.66 करोड़ का बजट पेश करने का जिक्र किया। आय-व्यय के आंकड़ों में तालमेल नजर नहीं आ रहा है। बजट भाषण की पुस्तिका में दिए गए टेबल में अपेक्षित आय 40 करोड़ 94 लाख 21 हजार 797 दर्शाई गई है, जबकि खर्च के आंकड़े 20 करोड़ 9 लाख रुपए हैं।
सत्तापक्ष की मनमानी
3 साल से सदस्यों को निधि नहीं मिली। इस बार बढ़ाने की मांग करने पर सत्तापक्ष ने बात नहीं मानी। सत्तापक्ष की दादागिरी बर्दाश्त नहीं होने पर विपक्ष ने सभात्याग किया। आतीष उमरे, विरोधीपक्ष नेता
ठेकेदारी को बढ़ावा
सत्तापक्ष को जनहित से कोई लेना-देना नहीं है। बजट में व्यक्तिगत योजनाओं को धता बताकर ठेकेदारी को बढ़ावा दिया गया है।
संजय झाड़े, सदस्य, शिवसेना शिंदे गुट
Created On :   4 March 2023 2:47 PM IST