अंतत: शुरू हुआ नदी से मिट्‌टी हटाने का काम

Finally the work of removing the soil from the river started
अंतत: शुरू हुआ नदी से मिट्‌टी हटाने का काम
चंद्रपुर में खुली खदान का ढह गया था टीला अंतत: शुरू हुआ नदी से मिट्‌टी हटाने का काम

डिजिटल डेस्क, माजरी(चंद्रपुर)। वेकोलि माजरी क्षेत्र में नागलोन खुली कोयला खदान से मिट्टी का विशाल 400 फीट वाला टीला 23 मार्च को ढह गया था। जिससे शिराना नदी तथा किसानों के खेत तक मिट्टी का ढेर आ गिरा था। इस दरम्यान तहसीलदार के आदेश के बाद नदी से मिट्टी हटाने का काम शुरू हुआ है। 16 दिन बाद आज से नदी की सफाई का काम शुरू होने पर वेकोलि अधिकारियों ने राहत की सांस ली है।बता दें कि, सभी विभागों ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए वेकोलि को आड़े हाथों लिया। नदी का प्रवाह पूरी तरह बंद है और नदी में 15-20 फीट की चट्टान बन गई है। इससे शिरना नदी और कोराडी नाला में पानी बहना बंद हो गया है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड चंद्रपुर, सिंचाई परियोजना बोर्ड चंद्रपुर, डीजीएमएस नागपुर और तहसीलदार ने वेकोलि माजरी प्रशासन को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था। फिर पलसगांव के किसान और गांव वालों ने वेकोलि का काम रोकते हुए समस्या का निराकरण करने की मांग की थी। तहसीलदार ने मध्यस्थता कर अधिकारी और गांव वालों के बीच विवाद खत्म कर तहसीलदार ने तत्काल नदी साफ करने का आदेश दिया।  वेकोलि ने पोकलैंड मशीन नदी में उतारकर नदी की सफाई करना शुरू किया है। वेकोलि नदी की सफाई के बाद 400 फीट ऊंचे मिट्टी के टीले को चारों तरफ से 15 फीट ऊंची संरक्षण दीवार बनाई जाएगी। 

 

Created On :   9 April 2022 5:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story