अाखिरकार ट्रक चालकों ने पाट दिए मार्ग के गड्‌ढे

Finally the truck drivers have filled the potholes of the road
अाखिरकार ट्रक चालकों ने पाट दिए मार्ग के गड्‌ढे
प्रशासन की अनदेखी अाखिरकार ट्रक चालकों ने पाट दिए मार्ग के गड्‌ढे

डिजिटल डेस्क, सिरोंचा। गड़चिरोली.आलापल्ली-सिरोंचा राष्ट्रीय महामार्ग पूरी तरह खस्ताहल है। मार्ग के बीचो बीच बड़े-बड़े गड्‌ढे निर्माण होने से वाहन चालकों को  अपनी जान जोखिम में डालकर सफर करना पड़ रहा था। सिरोंचा से तेलंगना की ओर जानेवाले मार्ग पर पड़े  गड्‌ढे पाटने की ओर प्रशासन की अनदेखी होने से ट्रक चालकों ने स्वयं खर्च कर जेसीबी मशीन द्वारा मार्ग के गड्‌ढे पाटने से मार्ग के गड्‌ढे की समस्या हल हुई। सिरोंचा-तेलंगना आंतराज्यीय यातायात शुरू होकर 24 घंटे भारी वाहनों का आवागमन रहता है। वहीं मार्ग के भगवंतराव महाविद्यालय के सामने बड़े गड्‌ढे पड़ गए हैं जो दुर्घटना को न्यौता दे रहे थे।  इस कारण मंगलवार  को ट्रक चालक ने गड्‌ढे पाट दिए।  

Created On :   10 Nov 2021 3:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story