अंतत: छग राज्य की सीमा पर पहुंचा जंगली हाथियों का झुंड
डिजिटल डेस्क, कुरखेड़ा (गड़चिरोली)। ओड़िसा राज्य से गड़चिरोली जिले में दाखिल हुए जंगली हाथियों के झुंड ने अब तक जिले के विभिन्न स्थानों पर उत्पात मचाते हुए किसानों तथा नागरिकों का भारी नुकसान किया है। इस बीच मंगलवार की रात जंगली हाथियों के झुंड का लोकेशन मालेवाड़ा-मुरुमगांव से सटे छत्तीसगढ़ राज्य की सीमा पर पाया गया। हालांकि, अब तक इस झुंड ने गड़चिरोली जिले की सीमा पार कर छत्तीसगढ़ राज्य की सीमा में प्रवेश नहीं किया है। इस कारण वनविभाग की टीम वर्तमान में भी हाथियों के झुंड की गतिविधियों पर नजर रखे हुए हंै। उल्लेखनीय है कि कुरखेड़ा तहसील के मालेवाड़ा और धानोरा तहसील के मुरुमगांव वनक्षेत्र में घना जंगल है। इस जंगल में जंगली हाथियों के लिए पर्याप्त मात्रा में भोजन उपलब्ध होने से पिछले एक सप्ताह से हाथियों का झुंड इसी वनक्षेत्र में विचरण कर रहा है। ऐसे में बीते एक सप्ताह से जंगली हाथियों के झुंड द्वारा जिले के किसी भी स्थान पर नुकसान की कोई घटना सामने नहीं आई है। लेकिन मंगलवार की रात हाथियों का लोकेशन मालेवाड़ा-मुरुमगांव से सटे छत्तीसगढ़ राज्य की सीमा पर पाया गया है। दोनों वन परिक्षेत्र के तहत आनेवाले गांवों में वनविभााग द्वारा निरंतर हाथियों के संदर्भ में जनजागरण का कार्य किया जा रहा है। साथ ही हाथियों पर पैनी नजर भी रखी जा रही हंै।
Created On :   19 Jan 2023 3:13 PM IST