- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छतरपुर
- /
- 16 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका...
16 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका का अंतिम चयन!
डिजिटल डेस्क | छतरपुर जिला स्तरीय चयन समिति छतरपुर द्वारा जिले में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा खण्ड स्तरीय आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के चयन के विरूद्ध प्राप्त दावे एवं आपत्तियों का निराकरण करते हुए अंतिम चयन में 16 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका का चयन किया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास ने बताया कि बिजावर एवं गौरिहार में 4-4, ईशानगर में 3, छतरपुर में 2 तथा बक्स्वाहा, लवकुशनगर एवं बड़ामलहरा में 1-1 सहित 16 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका अंतिम चयन किया गया है। ब्लॉक बिजावर के दमोतीपुरा एवं रजपुरा में कार्यकर्ता के पद श्रीमती विनीता पति अरूण अहिरवार, रजपुरा में कु. पूजा पिता स्वामी प्रसाद पाठक व सहायिका के पद पर ग्राम मतीपुरा में श्रीमती उर्मिला पति महेश राजगौंड तथा बिजावर के वार्ड नं. 05 में सहायिका के पद पर श्रीमती प्रीति पति राकेश संसिया का चयन हुआ है।
ब्लॉक गौरिहार में गौरिहार एवं सिंहपर में कार्यकर्ता के पद पर श्रीमती साधना पति सुशील पटेल, और श्रीमती रानी पति धमेन्द्र प्रजापति एवं ग्राम प्रकाश बम्हौरी और कौथेहा में सहायिका के पद श्रीमती रश्मि पति रामनरेश यादव और श्रीमती नीलम पति स्व. राजू प्रजापति का चयन हुआ है। ब्लॉक ईशानगर-2 के ग्राम दालौन में कार्यकर्ता के पद पर श्रीमती गीता धमेन्द्र पति नागवंशी तथा ग्राम पिडपा एवं दालौन में सहायिका के पद कु. रश्मि पिता हरप्रसाद यादव और श्रीमती गीता पति धमेन्द्र नागवंशी चयन हुआ है। छतरपुर-1 के ग्राम मातगुवां में कार्यकर्ता के पद पर श्रीमती रानी राजा पति यजुवेन्द्र सिंह और ग्राम बंधी खुर्द में सहायिका के पद श्रीमती साधना पति धमेन्द्र यादव का चयन हुआ है। ब्लॉक बड़ामलहरा -1 के ग्राम भोजपुरा में सहायिका के पद श्रीमती ममता पति मथुरा अहिरवार और लवकुशनगर के ग्राम गुधौरा में सहायिका के पद पर श्रीमती अभिलाषा पति देवीप्रसाद शुक्ला और बक्स्वाहा के ग्राम सुनवाहा में कार्यकर्ता के पद श्रीमती हिमांशु पति बृजेश प्रजापति का चयन हुआ है। चयनित आवेदकों के विरूद्ध 30 दिवस में प्रथम अपील कलेक्टर छतरपुर को की जा सकेंगी।
Created On :   13 Aug 2021 3:12 PM IST