फिफ्टी-फिफ्टी के फार्मूले ने 50 प्लस वाले कांग्रेसियों की बढ़ाई धडक़नें

Fifty-fifty formula increased the beats of 50 plus Congressmen
फिफ्टी-फिफ्टी के फार्मूले ने 50 प्लस वाले कांग्रेसियों की बढ़ाई धडक़नें
छत्तीसगढ़ फिफ्टी-फिफ्टी के फार्मूले ने 50 प्लस वाले कांग्रेसियों की बढ़ाई धडक़नें

डिजिटल डेस्क, रायपुर। तीन दिनी प्रवास पर आए कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया जाते-जाते टिकट की दौड़ में शामिल 50 प्लस वालों की धडक़नें बढ़ा गए। बस्तर के जगदलपुर तथा दंतेवाड़ा में पार्टी कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों तथा स्थानीय नेताओं के समक्ष उन्होंने स्पष्ट किया कि 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव में 50 फीसदी टिकट 50 साल से कम उम्र के नेताओं को दिया जाएगा। और 50 प्रतिशत टिकट 50 की उम्र पार चुके अनुभवी नेताओं को दी जाएगी। पुनिया के इस बयान के बाद पार्टी के युवा कार्यकर्ता खुश हैं लेकिन 50 की उम्र पार कर चुके विधायक और नेता चिंताओं की चिंता बढ़ गई है।

एंटी इनकंबेंसी पर अभी चर्चा नहीं

पुनिया से उनके हालिया दौरे के बाद जब मीडिया ने उनसे बात की तो उन्होंने कहा कि बिलासपुर और रायगढ़ के कुछ विधानसभा क्षेत्रों के बाद बस्तर संभाग के कुछ क्षेत्रों के नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की है। धीरे-धीरे सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे। ताकि पार्टी की कमजोरी और मजबूती का पता लगाया जा सके। एंटी इनकंबेंसी के सवाल पर श्री पुनिया ने कहा कि अभी से एंटी इनकंबेंसी के बारे में चर्चा करना जल्दबाजी होगी। इस पर पांच-छह महीने बाद चर्चा करना ज्यादा उचित होगा तब तक और सूचनाएं एकत्रित हो जाएंगी।

Created On :   2 Nov 2022 9:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story