कलमना के टिंबर मार्केट की दो सॉ मिल में भीषण आग

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कलमना टिंबर मार्केट में दो सॉ मिलों में आग लगने से आरामशीन व बीडिंग मशीनों सहित लाखों का माल जलकर खाक हो गया। घटना रविवार को रात करीब 11.30 से 12.45 बजे के बीच हुई। दमकल के 15 से अधिक वाहनों ने आग पर काबू पाया। घटना चेतन पटेल और आनंद भाई की आरामशीन में हुई।
लाखों का माल जलकर खाक : दमकल विभाग के अनुसार कलमना टिंबर मार्केट में चेतन पटेल की कुबेर टिंबर मार्ट और आनंद भाई की डीआर ट्रेडर्स नामक आरामशीन है। इन दोनों आरामशीनों में रविवार की रात अचानक आग लग गई। आग लगने की जानकारी दमकल विभाग को देने पर 15 से अधिक वाहनों के साथ दमकलकर्मी पहुंचे और आग पर काबू पाया। आग में सागौन की लकड़ियां सहित लाखों का माल जलकर खाक हो गया।
आस-पास की दुकानें चपेट में आने से बचीं : आग लगने के बाद दोनों आरामशीनों के टीनशेड गिर गए। घटना रात के समय होने से कोई जनहानि नहीं हुई। घटना की सूचना मिलते ही कलमना पुलिस मौके पर पहुंची। दमकल विभाग इसकी जांच कर रहा है कि, इन दोनों सॉ मिल में फायर फाइटिंग की सुविधा थी या नहीं थी। दोनों मिलों के टीनशेड गिरने से आस-पास की दुकानें आग की चपेट में आने से बच गईं।
Created On :   21 Feb 2023 2:38 PM IST