प्रेमी की ब्लैकमेलिंग से तंग आकर विवाहिता ने लगा ली फांसी

Fed up with the blackmailing of the lover, the married woman hanged herself
प्रेमी की ब्लैकमेलिंग से तंग आकर विवाहिता ने लगा ली फांसी
अमरावती प्रेमी की ब्लैकमेलिंग से तंग आकर विवाहिता ने लगा ली फांसी

डिजिटल डेस्क, अमरावती। प्रेमी के ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर एक विवाहिता ने फांसी लगाकर खुदकुशी करने का मामला मंगलवार को सामने आया।  पति की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है।   प्राप्त जानकारी के अनुसार एक ही जगह पर काम करते हुए विवाहिता व युवक के बीच प्रेमसंबंध बने। लेकिन इसकी भनक विवाहिता के पति को चलते ही उसने पत्नी और युवक को एक दूसरे से दूर रहने को कहा। जिसके बाद विवाहिता ने अपने प्रेमी से दूरी बना ली। आरोपी बजरंग साबले विवाहिता को बार-बार फोन कर बदनामी करने की धमकी दे रहा था। इस बात से त्रस्त होकर विवाहिता ने मंगलवार की रात घर में फांसी लगाकर खुदकुशी करने का मामला सामने आया है। जहां पति की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी बजरंग को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के मुताबिक नांदगांव पेठ पुलिस थाना क्षेत्र के रहाटगांव स्थित दीपक नगर निवासी अजय गोपालराव मनवर की पत्नी बिजीलैंड स्थित साईं ट्रेडर्स नामक दुकान में काम करने के लिए जाया करती थी। जहां कुछ महीने पहले उसी दुकान में काम करनेवाला बजरंग मुधकर साबले (22) की विवाहिता से पहचान हुई। दोनों के बीच प्रेमसंबंध बने। लेकिन इसकी जानकारी विवाहिता के पति अजय को पता चली। तब अजय ने उसकी पत्नी और बजरंग को एकदूसरे से दूर रहने की सलाह दी। जिसके बाद अजय की पत्नी ने बजरंग से संबंध खत्म किए। लेकिन बजरंग विवाहिता को बार-बार फोन किया करता था और समाज में बदनामी करने की धमकी देकर ब्लैकमेलिंग किया करता था। इस बात से परेशान होकर अजय की पत्नी ने मंगलवार की शाम 7 बजे घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पश्चात अजय मनोहर ने नांदगांव पेठ थाने में जाकर बजरंग सावले के खिलाफ शिकायत दी। नांदगांव पेठ पुलिस ने खुदकुशी के लिए उकसाने पर बजरंग साबले के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है। 
 

Created On :   10 Nov 2022 3:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story