पिता की प्रेमिका का अपहरण कर पुल से फेंका, हत्या के प्रयास का मामला दर्ज, चार आरोपी गिरफ्तार

Fathers girlfriend kidnapped and thrown from bridge, case registered for attempt to murder
पिता की प्रेमिका का अपहरण कर पुल से फेंका, हत्या के प्रयास का मामला दर्ज, चार आरोपी गिरफ्तार
पिता की प्रेमिका का अपहरण कर पुल से फेंका, हत्या के प्रयास का मामला दर्ज, चार आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, अनूपपुर/राजनगर। राज्य के अंतिम छोर स्थित थाना रामनगर अंतर्गत कॉलरी कर्मचारी के साथ लिव इन में रह रही 40 वर्षीय महिला के साथ बर्बरता का मामला सामने आया है। कर्मचारी के पुत्रों ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर पहले महिला को चाकू की नोक पर घर से अगवा किया। उसके बाद मारपीट करते हुए केवई नदी के पुल से नीचे फेंक दिया। नदी के दूसरे किनारे पर लोगों ने महिला को बचाया और आरोपियों को पकड़ा। पूरे मामले का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। फरियादिया की शिकायत पर 4 आरोपियों के विरुद्ध अपहरण एवं हत्या के प्रयास का मामला पंजीबद्ध करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

यह है पूरा मामला
थाना रामनगर में महिला ने शिकायत की कि बहेरा बांध कॉलरी में कर्मचारी दिलीप महरा से मित्रता की वजह से उसके पति ने उससे वैवाहिक संबंध का विच्छेद कर लिया। जिसके बाद वह दिलीप के साथ डोला में किराए के मकान में लिव इन में रहने लगी। यह बात उसके पुत्रों को नागवार गुजरी और वह आए दिन उससे विवाद ही करते रहे हैं। उनका आरोप है कि मैंने दिलीप के ऊपर जादू टोना करा दिया है, जिसको लेकर वे मुझ पर शक करते हैं।

 3 अगस्त को दोपहर करीब 1 बजे दिलीप का लड़का आशुतोष महरा बुलेरो वाहन लेकर उसके घर आया। जिसमें ड्राइवर सलमान एवं दो लड़के भी बैठे हुए थे। आशुतोष चाकू दिखाकर बाल पकड़कर बोलेरो में बैठाया और जंगल की ओर ले गया। जहां दिलीप का बड़ा लडका हंसराज महरा व उसके साथ में एक और लड़का स्कूटी से आए तथा शराब, गुटका, सिगरेट मुंह में डालने लगे। पीडि़ता ने बताया कि मारपीट करके आसुतोष मेरे सिर के बाल काट दिया तथा जान से मारने की नीयत से 50 फिट ऊंचे पुल से नीचे फेंक दिया। जहां नदी के दूसरे किनारे पर स्थित लोगों ने मेरी जान बचाई। पुलिस ने इस मामले में चारों आरोपियों के विरुद्ध धारा 364, 307, 34 आईपीसी के तहत मामला पंजीबद्ध किया।

आरोपी गिरफ्तार, वाहन भी जब्त
देर शाम प्रभारी पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन ने टीम गठित कर आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। इसके बाद आरोपी आशुतोष महरा 23 वर्ष पिता दिलीप महरा निवासी दुर्गा मंदिर के पास बिजुरीए, सलमान कुरैशी 22 वर्ष पिता हिफाजत अली निवासी केविन दफाई बिजुरी, हंसराज महरा 24 वर्ष पिता दिलीप तथा दीपक शुक्ला उर्फ  राज शुक्ला 26 वर्ष पिता राजेन्द्र प्रसाद शुक्ला निवासी दलदल बिजुरी को गिरफ्तार किया गया। आरोपियो के कब्जे से एक चाकू एवं कैची, बुलेरो वाहन, एक स्कूटी एवं दो मोबाइल जब्त किया गया।

अनूपपुर के प्रभारी पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन ने कहा,  इस मामले में प्रकरण पंजीबद्ध करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की विवेचना की जा रही है।

Created On :   4 Aug 2021 11:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story