- Home
- /
- रंगरोगन करते समय करंट लगने से...
रंगरोगन करते समय करंट लगने से पिता-पुत्र की मौत
डिजिटल डेस्क, अमरावती। आसेगांव पूर्णा थाना क्षेत्र के तहत आनेवाले धानोरा पूर्णा गांव में दिवाली के लिए घर का रंगरोगन करते समय बिजली का करंट लगने से पिता-पुत्र की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार धानोरा पूर्णा गांव में करंट लगने से मृत हुए पिता-पुत्र का नाम बाबुराव भालेराव (58) और चेतन बाबूराव भालेराव (30) बताया गया है। सूत्रों के अनुसार यह दोनों पिता-पुत्र रविवार की सुबह घर लिपाई-पुताई का काम कर रहे थे। चेतन लोहे की सीढ़ी पर चढ़कर पेंट मार रहा था और उसके पिता बाबुराव सीढ़ी पकड़कर खड़े थे। घर में बिजली का एक वायर खुला था जो चेतन को दिखाई नहीं दिया। रंग के पानी से गिला ब्रश इस खुले वायर को लगते ही चेतन और लोहे की सीढ़ी पकड़कर खड़े बाबुराव दोनों को करंट लगा। गांववासियों की मदद से दोनों को तत्काल पहले आष्टी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया। वहां ले जाते समय बीच रास्ते में उनकी मौत हो गई। दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए इर्विन अस्पताल भेजे गये। सोमवार को सुबह दोनों के शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा।
Created On :   17 Oct 2022 12:09 PM IST