- Home
- /
- बिना डिग्री मरीजों का इलाज करने...
बिना डिग्री मरीजों का इलाज करने वाले पिता-पुत्र को दबोचा
डिजिटल डेस्क, माजलगांव। तहसील के एक गांव में फर्जी डॉक्टर पिता-पुत्र के यहां कार्रवाई करते हुए दस्ते ने छापा मारकर रंगेहाथ मरीजों का इलाज करते हुए पकड़ा। कार्रवाई से स्वास्थ्य विभाग में हंडकप मच गया है । जानकारी के मुताबिक माजलगांव तहसील के नित्रुड परिसर में तेलगांव महामार्ग पर जनसेवा आयुर्वेदिक उपचार के नाम से अस्पताल खोलकर सुभाष राठौड व उसके पिता मिलकर मरीजों का इलाज करते थे। बिना डिग्री के इलाज करने से मरीजों की जान से खिलवाड़ हो रहा था।
मामले की शिकायत स्वास्थ्य विभाग अधिकारी डॉक्टर अमोल गित्ते से की गई। उनके आदेश पर माजलगांव तहसीलदार वर्षा मनाले , तहसील स्वास्थ्य अधिकारी ,पात्रुड वैद्यकीय अधिकारी अमोल मायकर ,दिदुंड पुलिस ने मौके पर जाकर फर्जी डॉक्टर सुभाष राठौड व उसके पिता दोनों को मरीजो का इलाज करते हुए पकड़ा। जांच में चौंकानेवाली जानकारी सामने आयी कि उनके पास डिग्री नही थी । टीम ने कार्रवाई करते हुए अस्पताल सहित मेडिकल स्टोर भी सील किया। डाक्टर अमोल मायकर की शिकायत पर दिंदुंड पुलिस थाने में मामला दर्ज किया है ।आगे की जांच पुलिस कर रही है ।
Created On :   7 April 2022 12:31 PM IST