यूपीः  भाजपा के विधायक भडाना ने तीन कृषि कानूनों के विरोध और किसानों के समर्थन में दिया इस्तीफा 

FarmLaws: Avtar Singh Bhadana quits BJP
यूपीः  भाजपा के विधायक भडाना ने तीन कृषि कानूनों के विरोध और किसानों के समर्थन में दिया इस्तीफा 
यूपीः  भाजपा के विधायक भडाना ने तीन कृषि कानूनों के विरोध और किसानों के समर्थन में दिया इस्तीफा 

लखनऊ (आईएएनएस)। मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक अवतार सिंह भडाना ने तीन कृषि कानूनों पर केंद्र के रुख का विरोध करते हुए पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। मेरठ और फरीदाबाद के पूर्व सांसद भडाना उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में किसानों के प्रदर्शन में भाग ले रहे थे।

उन्होंने पहले कहा था कि भाजपा नेतृत्व उनके इस्तीफे को स्वीकार नहीं कर रहा है। उन्होंने कहा कि वह भाजपा की नीतियों का विरोध करने के लिए विधानसभा सीट सहित सभी पदों से इस्तीफा दे देंगे। भडाना ने प्रदर्शनकारी किसानों को संबोधित करते हुए कहा था कि वह हमेशा किसानों के साथ खड़े रहे हैं और आगे भी रहेंगे।

हालांकि, पार्टी सूत्रों ने कहा कि भडाना का इस्तीफा अभी तक नहीं मिला है। पार्टी के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने कहा, हो सकता है कि वह सार्वजनिक उपभोग के लिए इस आशय की घोषणा कर रहे हों। जब वह अपना इस्तीफा भेजेंगे तो हम देखेंगे।

Created On :   27 Jan 2021 12:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story