- Home
- /
- किसानों को अब बंजर व गैरकृषि भूमि...
किसानों को अब बंजर व गैरकृषि भूमि से भी होगी आय
डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर । किसानों के बंजर और गैर-कृषिभूमि का उपयोग कर उनकी आय बढ़ाने के उद्देश्य से केंद्र सरकार की ओर से प्रधानमंत्री कुसुम योजना (घटक-अ) शुरू की गई है। इस योजना के माध्यम से किसानों को सौर ऊर्जा परियोजना में उत्पन्न बिजली को महावितरण को बेचकर या सौर परियोजना के लिए भूमि पट्टे पर देकर आय प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। ऐसे में किसानों को इस योजना का लाभ लेने का आह्वान महावितरण ने किया है।
जानकारी के अनुसार इस योजना के तहत 0.5 से 2 मेगावॅट क्षमता के विकेंन्द्रीकृत सौर उर्जा परियोजनाएं किसान, किसान सहकारी संस्था, पंचायत किसान उत्पादक संस्था(एफपीओ) और जल उपयोगकर्ता संगठन (डब्ल्यूयूए) सौर ऊर्जा परियोजनाएं विकसित कर सकते हैं। यदि सौर उर्जा प्रकल्प निर्माण करने आवश्यक व्यवस्था करने में सक्षम नहीं रहने पर विकास के माध्यम से सौर ऊर्जा परियोजनाओं को स्थापित करने के लिए ऊर्जा परियोजनाओं को विकािसत करने का विकल्प चुन सकते है। इसके लिए विकासक और मकान मालिक के बीच लीज एग्रीमेंट किया जाएगा। जिससे मकान मालिक को उनकी जमीन का किराया मिलेगा। इस योजना के तहत निवदाओं के माध्यम से योजना में भाग लेने के लिए किसानों, किसान सहकारी समितियों, पंचायतों, किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) व जल उपयोगकर्ता संगठन (डब्ल्यूयूए) के लिए कोई वित्तिय मानदंड नहीं हैं। योजना में भाग लेने के लिए डेवलपर्स के लिए निम्मलिखित शर्ते बंधनकारक होगी। जमा राशि (ईएमडी) रुपए 1 लाख/ मेगावॅट, परफार्मस बैंक गारंटी (पीबीजी) रुपए 5 लाख मेवा, परियोजना शुरू होने की तारीख से 25 वर्ष के लिए 3.10 प्रति यूनिट दर से रहेगी। इस योजना में किसानों को बड़ी संख्या में सहभागी होकर उनका लाभ लेने का आह्वान महावितरण की ओर से किया है।
Created On :   2 Aug 2022 4:55 PM IST