- Home
- /
- किसानों को मिलेगा प्रति हेक्टेयर 75...
किसानों को मिलेगा प्रति हेक्टेयर 75 हजार रुपए किराया
डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली । महावितरण द्वारा "मुख्यमंत्री सौर कृषि वाहिनी" योजना अंतर्गत प्रतिवर्ष 75 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर दर से किराए तत्व पर भूखंड लिया जाएगा। इस योजना के माध्यम से 3 हजार कृषि वाहिनियों के सौर उर्जीकरण किया जाने वाला है। इसके लिए 15 हजार एकड़ जमीन पर से करीब 4 हजार मेगावॉट बिजली का निर्माण होने वाला है। इस योजना के कारण राजय के विभिन्न जिलों के किसानों को आमदनी का मौका मिलेगा। सौर कृषि वाहिनी योजना अंतर्गत कृषि अतिभारित उपकेंद्र के 5 किमी के क्षेत्र में 25 मेगावॉट क्षमता के सौर प्रकल्प क्रियान्वित कर इस कृषि वाहिनियों पर के कृषि ग्राहकों को दिन में 8 घंटे बिजली देने का महावितरण का प्रयास है। यह सौर ऊर्जा प्रकल्प निर्माण करने के लिए भूसंपादन की प्रक्रिया सुलभ करने के लिए महाविरण ने ऑनलाइन लैंड पोर्टल शुरू किया है।
किसान अथवा तत्सम व्यक्ति विकेंद्रित सौर प्रकल्प निर्माण करने के लिए अपनी जमीन दे सकता है। सरकार द्वारा निश्चित किए गए जमीन के निविदा प्रक्रिया में समावेश किया जाएगा। इस जमीन का चयन सौर ऊर्जा प्रकल्पधारक करेंगे। उक्त जमीन पर सौर ऊर्जा िनर्माण के देयक कम होने पर किराए की राशि जमीनधारक को अदा करने की जिम्मेदारी सौर ऊर्जा प्रकल्प धारक की रहेगी। इस योजना अंतर्गत योजना कृषि वाहिनियों के सौर ऊर्जाकरण करने के दृष्टि से आवश्यक निजी जमीन महावितरण को किराए पर उपलब्ध कराते समय जगह के उस वर्ष का पंजीयन व मुद्रांक विभाग द्वारा निर्धारित किए गए कीमत की 6 प्रश. दर के अनुसार परिगणत किए गए दर अथवा प्रतिवर्ष 75 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर इसमें से जो राशि अधिक होगी। उस दर से वार्षिक भाड़ेपट्टे की दर निश्चित की गई है। प्रथम वर्ष बुनियादी वार्षिक किराए दर प्रत्येकी 3 प्रश. सीधे पद्धति से वृद्धि की जाएगी।
Created On :   19 Nov 2022 3:03 PM IST