किसानों ने निकाला तहसील कार्यालय पर मोर्चा

Farmers took out front at Tehsil office
किसानों ने निकाला तहसील कार्यालय पर मोर्चा
बिजली खंडित करने से आक्रोश किसानों ने निकाला तहसील कार्यालय पर मोर्चा

डिजिटल डेस्क, चामोर्शी (गड़चिरोली) । बिना कोई पूर्व सूचना देते हुए बिजली वितरण कंपनी द्वारा कृषि पंपों की बिजली आपूर्ति खंडित की जा रही है। विभाग की इस कार्यप्रणाली के खिलाफ  तहसील के हजारों किसानों ने तहसील कार्यालय पर मोर्चा निकाला। इस मोर्चे का नेतृत्व क्षेत्र के विधायक डा. देवराव होली ने किया। इस समय उन्होंने राज्य सरकार की इस सौतेली नीति का तीखे शब्दों में निषेध भी किया। आंदोलन की तीव्रता को देखते हुए चामोर्शी के तहसीलदार ने स्वयं होकर ज्ञापन स्वीकार किया।

ज्ञापन के अनुसार, इस वर्ष बेमौसम बारिश ने पहले ही धान की फसलों को पूरी तरह तबाह कर दिया है। इस तबाही से उबरने के लिए किसानों ने अपने खेतों में मक्का, मिर्च और कपास की फसल उगायी है। वर्तमान में इन फसलों को सिंचित करने की आवश्यकता है लेकिन ऐन समय में ही बिजली वितरण कंपनी द्वारा कृषि पंप धारक किसानों की बिजली आपूर्ति खंड़ित की जा रही है। सिंचाई के अभाव में किसानों की यह फसल भी अब बर्बाद होने की कगार पर आ पहुंची है। बिजली आपूर्ति तत्काल पूर्ववत करने, पिछले वर्ष की तरह इस बार भी धान को बोनस लागू करना, बारिश के नुकसान का सामना कर रहे किसानों की फसलों का सर्वेक्षण करना, सिंचाई कुआ योजना का लाभ किसानों को देना आदि समेत अन्य मांगों को लेकर यह किसान मोर्चा निकाला गया। 

मोर्चे में तहसील के हजारों किसानों ने हिस्सा लिया। मोर्चे के दौरान किसानों ने राज्य सरकार समेत बिजली विभाग के खिलाफ तीव्र नारेबाजी भी की। 
आंदोलन में विधायक डा. होली के साथ दिलीप चलाख, स्वप्नील वरघंटे, आनंद गण्यारपवार, सुरेश शाह, पंस सभापति भाऊराव डोर्लीकर, उपसाभापति वंदना गौरकर, भास्कर बुरे, आशीष पिपरे, साईंनाथ बुरांडे, संजय खेडेकर समेत हजारों की संख्या में किसान उपस्थित थे। मांगों की पूर्ति न होने पर सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी भी इस समय किसानों ने दी। 

थाने में दर्ज करवायी शिकायत  
कृषि पंप धारक किसानों की बिजली आपूर्ति बिना कोई पूर्व सूचना के खंड़ित की गयी है। इस आशय की शिकायत विधायक डा. देवराव होली ने चामोर्शी पुलिस थाने में दर्ज करवायी है। साथ ही इसके लिए जिम्मेदार बिजली वितरण कंपनी के अभियंता, अधिकारी और कर्मचारियों के खिलाफ अपराध दर्ज करने की मांग भी की है। 
 

Created On :   30 Nov 2021 2:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story