मांगों को लेकर किसानों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर निकाला मोर्चा 

Farmers took out a march at the District Magistrates office regarding the demands
मांगों को लेकर किसानों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर निकाला मोर्चा 
चेतावनी मांगों को लेकर किसानों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर निकाला मोर्चा 

डिजिटल डेस्क,  धानोरा (गड़चिरोली) । तहसील के अतिदुर्गम क्षेत्र में बसे पेंढरी में आदिवासी विविध कार्यकारी सहकारी संस्था का गठन किया गया है। इस संस्था पर वर्ष 2019-20 में अनियमितता का आरोप लगाकर आदिवासी विकास महामंडल ने संस्था का धान खरीदी केंद्र रद्द कर दिया। इस कारण किसानों को समर्थन मूल्य से वंचित रहना पड़ा था। इस वर्ष भी प्रशासन द्वारा पेंढरी में धान खरीदी केंद्र मंजूर नहीं करने की संभावना है। इस संभावना को देखते हुए सोमवार को पेंढरी क्षेत्र के दर्जनों किसानों ने गड़चिरोली के जिलाधिकारी कार्यालय पर दस्तक देकर अनियमितता की जांच कराने के साथ पेंढरी में धान खरीदी केंद्र को मंजूरी देने की मांग की है। ऐसा न करने पर आगामी 20 अक्टूबर से मंजूरी मिलने तक मुंडन आंदोलन के साथ चक्काजाम आंदोलन और सभी प्रकार के आम चुनावों पर बहिष्कार डालने की चेतावनी दी गयी है।  संतप्त किसानों ने केंद्र में हुई अनियमितता की जांच कर तत्कालीन अधिकारियों व तत्कालीन संस्था अध्यक्ष व सचिव के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग करते हुए इस वर्ष से पेंढरी में धान खरीदी केंद्र शुरू करने की मांग की है। इस समय जिला परिषद के पूर्व सदस्य श्रीनिवास दुल्लमवार, पेंढरी के सरपंच पवन येरमे, आविका संस्था के वर्तमान अध्यक्ष रूपेंद्र नाईक, उपाध्यक्ष छबलाल बेसरा, सदस्य राजू गावडे, डोमा लेनगुरे, संजय गावडे, लक्ष्मण राणा, रघुनाथ कोटवार, रामभाऊ नाईक, रत्नाकर मडावी उपस्थित थे। 

Created On :   18 Oct 2022 3:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story