- Home
- /
- मुआवजे के लिए किसानों ने निकाला...
मुआवजे के लिए किसानों ने निकाला मोर्चा
डिजिटल डेस्क, नांदगांव खंडेश्वर(अमरावती)। तहसील में अतिवृष्टि से किसानों की फसलों का भारी नुकसान होकर तीन महीने का समय बीत चुका है। इसके बावजूद किसानों के बैंक खाते में मुआवजा जमा न होने से सरकार के विरोध में किसानों ने शिवसेना के प्रकाश मारोटकर के नेतृत्व में तहसील कार्यालय पर दस्तक देकर दो घंटे ठिया आंदोलन किया। इस समय तत्काल मुआवजा खाते में जमा करेंगे और 25 प्रतिशत फसल बीमा लागू होने के तहसीलदार व कृषि अधिकारी के लिखित आश्वासन के बाद आंदोलन वापस लिया गया।
नांदगांव तहसील में जून से अगस्त के बीच लगातार बारिश से व अतिवृष्टि से किसानों के सोयाबीन, तुअर, मुंग, उड़द, कपास, संतरा, नींबू व अन्य सब्जी फसलों का भारी नुकसान हुआ है। सरकार ने तीन माह पहले नुकसान के पंचनामे कर अतिवृष्टिग्रस्तों को मदद घोषित की थी। किसानों को दशहरे तक नुकसान भरपाई देने का आश्वासन भी दिया था। किंतु दिवाली नजदीक आते हुए भी अतिवृष्टि की मदद किसानों के बैंक खाते में जमा नहीं हुई। इसके खिलाफ किसानों के साथ शिवसैनिकों ने तहसील कार्यालय पर दस्तक देकर ठिया आंदोलन किया व राज्य सरकार के विरोध में जबरदस्त नारेबाजी की।
Created On :   12 Oct 2022 3:18 PM IST