किसानों ने सड़क पर फेंके संतरे, सरकार के खिलाफ लगाए नारे

Farmers threw oranges on the road, raised slogans against the government
किसानों ने सड़क पर फेंके संतरे, सरकार के खिलाफ लगाए नारे
अमरावती किसानों ने सड़क पर फेंके संतरे, सरकार के खिलाफ लगाए नारे

डिजिटल डेस्क, मोर्शी अमरावती। सोयाबीन, कपास व संतरा उत्पादक किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर स्वाभिमानी शेतकरी संगठन के नेता रविकांत तुपकर की प्रमुख उपस्थिति में स्वाभिमानी किसान संगठन ने मोर्शी में आक्रोश मोर्चा निकाला। संगठन के जिलाध्यक्ष अमित अढाऊ के नेतृत्व में तहसील कार्यालय पर किसानों की भारी संख्या में निकाले गए माेर्चे ने दस्तक दी। इस समय शेंदुरजनाघाट, वरुड़, शिरखेड़ और मोर्शी पुलिस का भारी बंदोबस्त तैनात किया गया था। किसानों की विभिन्न समस्याओं का  ज्ञापन इस समय मोर्शी के उपविभागीय अधिकारी को सौंपा गया।  इस वर्ष हुई अतिवृष्टि व मूसलाधार बारिश के कारण किसानों का सोयाबीन, कपास व संतरा फसलों का भारी नुकसान हुआ है। बावजूद इसके सरकार की ओर से उन्हें काफी कम मदद दी गई।

कर्ज लेकर किसानों ने अपने खेत में बुआई करने के बाद मूसलाधार बारिश और अतिवृष्टि के कारण खेत में पानी घुसने से फसलों का भारी नुकसान हुआ और किसानों के मुंह का निवाला छिना गया। इस कारण निराश हुए किसानों पर भुखमरी और आत्महत्या की नौबत आन पड़ी है। जिसकी दखल लेते हुए स्वाभिमानी किसान संगठन के नेता रविकांत तुपकर की उपस्थिति में मोर्शी शहर व तहसील के हजारों किसानों का आक्रोश माेर्चा शिवाजी चौक सिंभोरा रोड से निकाला गया। ढाेल ताशे की गूंज और सरकार के विरोध में नारे लगाते हुए यह मोर्चा तहसील कार्यालय पर पहंुचा। आक्रोश मोर्चा के बीच अतिवृष्टि से नुकसान हुए संतरा उत्पादक किसानों को प्रति हेक्टेअर 1 लाख रुपए का मुआवजा देने, संतरा उत्पादक किसानों के हित को ध्यान में रखकर सरकार ने बीमा किश्त कम कर संतरा उत्पादक किसानों को राहत देने, माेर्शी तहसील में संतरा प्रक्रिया केंद्र की निर्मिति करने, संतरा जमा रखने कोल्ड स्टोअरेज की व्यवस्था करने के साथ ही कपास का आयात शुल्क पूर्व की तरह 11 प्रतिशत कर वरुड़, मोर्शी तहसील को ड्रायजोन मुक्त करने की मांग की गई। इसके साथ ही किसानों को कृषिपंप का बिजली बिल माफ कर तत्काल कृषि पंप का कनेक्शन काटना रोकने, जले हुए कृषि पंप के ट्रान्सफार्मर तत्काल उपलब्ध करा देने की मांग की गई। सरकार जब तक किसानों की मांग पूर्ण नहीं करेंगे तब तक आंदोलन शुरू रखने की भूमिका इस समय स्वाभिमानी किसान संगठन के कार्यकर्ताओं ने ली। इस समय संतप्त किसानों ने संतरा रास्ते पर फेंककर नारेबाजी करने से कुछ समय के लिए तनाव की स्थिति निर्माण हुई थी। इस समय स्वाभिमानी किसान संगठन के नेता रविकांत तुपकर ने ट्रैक्टर पर चढ़कर उपस्थित किसानों का मार्गदर्शन किया। आक्रोश मोर्चा का आयोजन जिला अध्यक्ष अमित अढाऊ ने किया। 

Created On :   30 Nov 2022 2:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story