- Home
- /
- दो बार हार्वेस्टर चलाकर फिर बुआई के...
दो बार हार्वेस्टर चलाकर फिर बुआई के लिए किसान तैयार
डिजिटल डेस्क, दर्यापुर.अमरावती। तहसील के थिलोरी लखापुर निवासी किसान अविनाश पाटील धर्माले ने अपने 11 एकड़ खेत में इस वर्ष तुअर बोयी थी किंतु अति बारिश और जानवरों ने तुअर की फसल बर्बाद हो गई। किसान ने हार नहीं मानी और तुअर की बुआई की। अलग-अलग कारणों से उसे फिर खेत में हार्वेस्टर चलाना पड़ा। हजारों रुपए का बीज बेकार चला गया। बारिश थम जाने के बाद इस किसान ने फिर एक बार खेत में चने की फसल बोेने का निर्णय लिया है। धर्माले पाटील ने अपने 11 एकड़ खेत में प्रति एकड़ तीन हजार रुपए इस तरह 30 से 40 हजार रुपए का बीज खरीदा और तीसरी बार फसल लेने की जिद रखते हुए खेत में बुआई की। दीपावली के बाद ट्रैक्टर द्वारा खेत में बीज व खाद डाले गए। अब 8 दिन बाद पता चलेगा कि यह बीज किस क्षमता के हैं और वह इस किसान को कहां तक मदद कर सकते हैं।
Created On :   31 Oct 2022 2:50 PM IST