तहसील कार्यालय के सामने किसानों ने किया ठिया आंदोलन

Farmers protested in front of Tehsil office
तहसील कार्यालय के सामने किसानों ने किया ठिया आंदोलन
चंद्रपुर तहसील कार्यालय के सामने किसानों ने किया ठिया आंदोलन

डिजिटल डेस्क, पोंभुर्णा(चंद्रपुर)। इस वर्ष अत्यधिक बारिश के कारण किसानों की फसलों का भारी नुकसान हुआ है। लेकिन नुकसान ग्रस्त किसानों को सरकार से मिलने वाले अनुदान से वंचित रखने के कारण पोंभुर्णा तहसील के सामने वेलवा माल, चेक वेलवा, सेल्लूर नागरेड्डी, चेक सेल्लूर  चार गांवों के किसानों ने ठिया आंदोलन किया। तहसील के अंधारी नदी तट पर बसे वेलवा माल, चेक वेलवा, सेल्लूर नागरेड्डी, चेक सेल्लूर इन गांवों के क्षेत्र में भारी बारिश के कारण फसलों को नुकसान पहुंचा। इससे कई लोगों को आर्थिक नुकसान हुआ। ऐसे नुकसानग्रस्त किसानों को मुआवजे के रूप में सरकार द्वारा दिए जाने वाले अनुदान से किसानों को बाहर रखने के कारण इस परिसर के किसानों को लाभ नहीं मिल पाया। इस वजह से अन्याय झेल रहे किसानों ने आक्रामक रुख अपनाकर पोंभुर्णा तहसील कार्यालय के सामने ठिया आंदोलन शुरू  कर दिया।  जब तक चारों गांवों के प्रभावित किसानों को नुकसान का मुआवजा नहीं मिल जाता, तब तक तहसील के सामने ठिया आंदोलन करने का आक्रामक रुख किसानों ने अख्तियार किया। तहसीलदार शुभांगी कनवाडे द्वारा किसानों के नामों की जांच व किसानों को मुआवजा मिलने के लिए सरकार से प्रयास करने के आश्वासन के बाद आंदोलन वापस लिया गया। इस समय सरपंच सिमा निमसरकार, उपसरपंच जितेंद्र मानकर, रूपेश निमसरकार, अजय लोणारे, महेश मेश्राम, रमेश कुलमेथे, श्रीकृष्ण चलाख, विनोद जाधव, संजीव जाधव,विनोद ठाकरे, मुर्लीधर मोरे, साईनाथ लोणारे, मधुकर मेश्राम आदि के साथ सैकड़ों नागरिक मौजूद थे।
 

Created On :   2 Dec 2022 2:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story