- Home
- /
- कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष के घर के...
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष के घर के सामने किसानों ने किया ठिया आंदोलन
डिजिटल डेस्क, साकोली (भंडारा)। बारव्हा परिसर के कृषिपंप धारक किसानों ने बारव्हा के विद्युत वितरण कार्यालय में आंदोलन शुरू किया। मांग पूर्ण नहीं हुई तो किसान चंद्रशेखर टेंभुर्णे के नेतृत्व में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष तथा क्षेत्र के विधायक नाना पटोले के घर पर ग्राम सुकली में किसानों ने ठिया आंदोलन किया। किसानों का आरोप है कि ऐन धान अंकुरित होने के समय ही विद्युत विभाग ने लोडशेडिंग शुरू कर दी। ऐसे में जब तक विधायक पटोले द्वारा इस समस्या को हल नहीं किया जाएगा किसान इसी तरह ठिया आंदोलन करते रहेंगे।
आंदोलनकारी किसानों के अनुसार गत पांच दिन से विद्युत विभाग द्वारा कृषि पंपों के लिए केवल दो घंटे बिजली दी जा रही है। धान अंकुरित होने के समय में अभी फसलों को सिंचाई की आवश्यकता है। लेकिन गत चार दिन से फसलों को पानी न मिलने से हाथ आयी उपज खोनी पड़ेगी। नियमित विद्युत आपूर्ति करने, अब तक किसानों की फसलों काे हुए नुकसान का मुआवजा देने की मांग को लेकर पूर्व सभापति चंद्रशेखर टेंभुर्णे के नेतृत्व में किसानों ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष तथा साकोली क्षेत्र के विधायक नाना पटोले के घर के सामने आंदोलन शुरू कर दिया। इस आंदोलन में तोताराम ब्राह्मणकर, महादे शिवणकर, प्रशांत फुंडे, अमृत मदनकर, महेश धुले ने जब तक मांग पूर्ण नहीं होती तब तक आंदोलन करने की चेतावनी दी। इस समय गणपत शिवणकर, हरिभाऊ ब्राह्मणकर, प्रशांत पुंडे, अमृत ब्राह्मणकर, कैलास भोंडे, रंजीत काटकर, मनोज खिल्लारे, सूर्यभान लांडगे, गोपाल झोडे व अन्य किसान उपस्थित थे।
Created On :   9 April 2022 6:12 PM IST