- Home
- /
- ग्रीष्मकालीन धान की बिना शर्त खरीदी...
ग्रीष्मकालीन धान की बिना शर्त खरीदी को लेकर किसानों ने किया ठिया आंदोलन
डिजिटल डेस्क, साकोली (भंडारा)। तहसील के धान उत्पादक किसानों ने ग्रीष्मकालीन धान बिना शर्त खरीदी करने की मांग को लेकर किसान संघर्ष समिति के नेतृत्व में शुक्रवार, 29 जुलाई से पंचायत समिति कार्यालय के सामने दो दिवसीय ठिया आंदोलन शुरू किया है। इस वर्ष धान खरीदी के लिए दूसरी बार अनुमति मिली तो छह घंटे के भीतर ही धान बिक्री की क्षमता फूल हो गई। इसलिए 27 जुलाई को किसानों ने तहसीलदार को ज्ञापन देकर अपनी मांगे रखी थी। उस समय किसानों को पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया। इससे संतप्त किसानों ने ग्रीष्मकालीन धान खरीदी की मांग को लेकर दो दिवसीय आंदोलन आयोजित किया। इस आंदोलन में किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष घनश्याम पारधी, डा. अजय तुमसरे, सरपंच संगठन के अध्यक्ष पवनकुमार शेंडे, जि. प. सदस्य माहेश्वरी नेवारे, वनिता डोसे, दिपलता समरित, भोजराम कापगते, दिनेश कापगते, नंदू समरीत, सरपंच मोहन लंजे, एड. मनीष कापगते, दिलीप कापगते, नामदेव लांजेवार, मनोहर लंजे, उद्धव गहाणे, पुनाराम कठाणे, अर्जुन गहाणे सहित तहसील के सैकड़ों किसान शामिल हुए है। मंच पर केवलराम लांजेवार, बलीराम बोरकर, भोजराम करंजेकर, सिताराम कापगते, रूपचंद रामटेके, अनिल गडपायले, गोवर्धन झोडे, विष्णू कापगते, राकेश लंजे, घनशाम वलथरे, युवराज गहाणे, गेंदलाल गहाणे आदि उपस्थित थे।
Created On :   30 July 2022 6:33 PM IST