आंदोलन का 31वां दिन: राजस्थान से 2 लाख किसान कूच करेंगे, आप बोली- 'सरकार का एक ही लक्ष्य निराश करो, थका दो और भगा दो' 

farmers protest, kisan andolan latest updates 
आंदोलन का 31वां दिन: राजस्थान से 2 लाख किसान कूच करेंगे, आप बोली- 'सरकार का एक ही लक्ष्य निराश करो, थका दो और भगा दो' 
आंदोलन का 31वां दिन: राजस्थान से 2 लाख किसान कूच करेंगे, आप बोली- 'सरकार का एक ही लक्ष्य निराश करो, थका दो और भगा दो' 

डिजिटल डेस्क  (भोपाल)। 26 नवंबर से शुरू हुए  किसान आंदोलन का आज 31वां दिन है। आज किसानों की बैठक है, जिसमें सरकार से चर्चा पर फैसला हो सकता है। दूसरी तरफ, राजस्थान से 2 लाख किसानों के दिल्ली कूच करने की तैयारी है। सिंघु बॉर्डर पर बैठे एक प्रदर्शनकारी ने कहा कि मोदी सरकार से विनती है कि ये 3 काले कानूनों को रद्द करें। जो लोग हमें आतंकवादी कह रहे हैं हम आतंकवादी नहीं हैं, जब हम हिंदुओं के लिए लड़ते हैं तब हम फरिश्ते और जब हम अपने लिए लड़ रहें तो हमें आतंकवादी बोल दिया जाता है, हम आतंकवादी नहीं किसान हैं। 

वहीं, आप नेता राघव चड्ढा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि "बीते 31 दिनों से देश का अन्नदाता दिल्ली के दरवाजे पर बैठा है और अपने हकों की लड़ाई लड़ रहा है। भाजपा सरकार का इस समय एक ही लक्ष्य है कि किसानों को निराश करो, थका दो और भगा दो" । दूसरी तरफ, शनिवार सुबह  "गाय बचाओ-किसान बचाओ" पदयात्रा को उत्तर प्रदेश की पुलिस ने रोका। जिसके बाद वहां स्थिति तनाव पूर्ण हो गई है।  

जानकारी के मुताबिक, हरियाणा में आज भी किसानों ने टोल फ्री कर दिए हैं और राजस्थान से भारी संख्या में किसानों का दिल्ली पहुंचना जारी है। आंदोलन के समर्थन में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के नेतृत्व में हजारों किसान राजस्थान से दिल्ली कूच कर रहे हैं। इसके लिए राजस्थान के विभिन्न जिलों से आ रहे किसान जयपुर जिले में दिल्ली हाइवे पर कोटपूतली में एकत्रित होंगे। यहां से सभी बेनीवाल के साथ शाहजहांपुर बॉर्डर की ओर रवाना होंगे। हालांकि, किसानों को रोकने के लिए सरकार ने अतिरिक्त पुलिस फोर्स लगा दी है। इसके साथ ही पंजाब और हरियाणा से 15-15 हजार और किसान दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

एनडीए के सहयोगी आरएलपी के बेनीवाल ने नाता तोड़ने की दी धमकी

हजारों की तादात में किसानों के साथ दिल्ली के लिए रवाना होने से पहले एनडीए के सहयोगी और नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल ने यह स्पष्ट कर दिया है कि भाजपा को अब अपना जवाब देना होगा। किसानों से संबंधित इस मुद्दे को अब एक महीने से अधिक लंबा वक्त होने को जा रहा है। शनिवार को दिल्ली चलो के लिए तैयार हजारों की संख्या में किसान जयपुर के पास कोटपूतली में एकत्रित हुए । बेनीवाल की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी केंद्र में भाजपा की सहयोगी है।

बेनीवाल ने आईएएनएस को बताया, लगभग 2 लाख किसान मेरे साथ दिल्ली के लिए मार्च कर रहे हैं और इस दौरान हम एनडीए के साथ हमारे गठबंधन के बारे में भी निर्णय लेंगे। यदि कृषि कानून वापस नहीं लिए जाते हैं, तो हम एनडीए के साथ अलग होने की घोषणा करेंगे। राष्ट्रीय राजधानी में वह केंद्र द्वारा पारित तीन किसान कानूनों को रद्द किए जाने के मांग को लेकर वह किसानों के प्रति एकजुटता दिखाएंगे।

आरएलपी के एक कार्यकर्ता ने आईएएनएस को बताया, राज्य के विभिन्न हिस्सों से किसान यहां जमा हो रहे हैं। हम विवादास्पद कृषि कानूनों की वापसी की मांग के लिए एक महीने से विरोध कर रहे हमारे किसान भाइयों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए दिल्ली कूच करेंगे।

Created On :   26 Dec 2020 2:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story