घोटसूर व पिपली के किसानों ने दी जिलाधिकारी कार्यालय पर दस्तक 

Farmers of Ghotsur and Pipli knocked on the District Magistrates office
घोटसूर व पिपली के किसानों ने दी जिलाधिकारी कार्यालय पर दस्तक 
मांग  घोटसूर व पिपली के किसानों ने दी जिलाधिकारी कार्यालय पर दस्तक 

डिजिटल डेस्क, एटापल्ली (गड़चिरोली)।  आदिवासी विकास महामंडल द्वारा आदिवासी विविध कार्यकारी सहकारी संस्थाओं की ओर से शुरू किये गये सरकारी धान खरीदी केंद्रों में वनहक प्राप्त किसानों के धान की खरीदी करने की मांग को लेकर  क्षेत्र के पूर्व विधायक दीपक आत्राम के नेतृत्व में दर्जनों किसानों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर दस्तक दी। इस समय किसानों ने अपनी विभिन्न मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी संजय मीना को सौंपा। अपने ज्ञापन में किसानों ने बताया कि, सरकार ने तहसील के घोटसूर और पिपली बुर्गी के किसानों को जमीन के स्थायी पट्टे वितरित किये हंै। मात्र अब तक इन पट्टों का कम्प्यूटरीकरण नहीं हो पाया है। फलस्वरूप किसान अपने धान की बिक्री सरकारी धान खरीदी केंद्र में नहीं कर पा रहें हंै। सरकार ने धान खरीदी की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन कर दी है। खेत का सात-बारा अथवा जमीन के पट्टे ऑनलाइन होने के बाद ही संबंधित किसान से धान की खरीदी की जाती है। 
मात्र उक्त दोनों गांवों के अमुनन सभी किसानों के जमीन के पट्टे अब तक ऑनलाइन नहींं किये गये। जिसका खामियाजा अब किसानों को उठाना पड़ रहा है। सभी किसानों के पट्टे ऑनलाइन कर सरकारी केंद्रों में धान की खरीदी करने की मांग इस समय की गयी। इस समय पूर्व विधायक आत्राम के साथ नीलकंठ निकोडे, राजू इष्टाम, नकोलास केरकेट्टा, किशोर टोपो, अशोक इष्टाम, गणेश शेंडे, देवू पोट्टावी, तनिसलाल मिंज, सुधीर टोपो, जयदेव मोहुर्ले, सुधीर टोपो, देवू उसेंडी, किशोर इष्टाम, जुलेख शेख, विनोद कावेरी आदि समेत अन्य किसान बड़ी संख्या में उपस्थित थे। 
 

Created On :   3 Feb 2023 2:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story