मेढ़ पर लगाई आग से किसान का हजारों रुपए का नुकसान

Farmers loss of thousands of rupees due to fire on the ridge
मेढ़ पर लगाई आग से किसान का हजारों रुपए का नुकसान
वर्धा मेढ़ पर लगाई आग से किसान का हजारों रुपए का नुकसान

डिजिटल डेस्क, हिंगणघाट/कारंजा घाडगे । आजदा खेत शिवार के मेढ़ पर कचरा जलाने से आग फैलकर योगेश मांडवकर के खेत में पहुंची। खेत में रखे 70 स्प्रिंकलर पाइप जलकर खाक हो गये। जिससे किसान योगेश मांडवकर का अंदाजन 80 हजार रुपये का नुकसान हुआ है। योगेश मांडवकर दोपहर 1 बजे खाना खाने  आजदा ग्राम में घर गया था।  दोपहर तीन बजे वापस खेत में आया तो स्प्रिंकलर पाइप जलते हुए दिखाई दिए। किसान योगेश के खेत में कुआं होने से मोटर चालू कर आग बुझाने की कोशिश की गई, लेकिन आग से पूरे पाइप जलकर खाक हो गये। खरीफ सीजन में किसान के पाइप जलने से सिंचाई व्यवस्था पूरी तरह नष्ट हो गई। किसान योगेश को नुकसान भरपाई मिले, ऐसी मांग आजदा के किसानों ने की है। आग लगाने की दूसरी घटना कारंजा घाडगे समीपस्थ येणगांव परिसर में घटी। आरोपी नरेंद्र पराडकर निवासी जूनापानी ने मेढ़ पर आग लगाने से किसान का 40 हजार रुपए का नुकसान हो गया। उक्त मामला गुरुवार को सामने आया है। 

बता दें कि, येणगांव निवासी फरियादी पुंडलिक लक्ष्मण खवशी नामक किसान अपने खेत में जाने जाने पर पड़ोसी खेत मालिक नरेंद्र पराडकर ने अपने खेत के मेढ़ पर आग लगाई थी। उसके लापरवाही के कारण फरियादी पुंडलिक खवशी और दिवाकर मारोतराव के खेत में आग लगने से दोनों का करीब 40 हजार रुपए का नुकसान हो गया। उक्त मामला गुरुवार को सामने आया है। फरियादी की शिकायत पर कारंजा पुलिस थाना में आरोपी नरेंद्र पराडकर के खिलाफ धारा 285, 427 भादंवि के तहत मामला दर्ज किया। आगे की जांच कारंजा पुलिस कर रही है।
 

Created On :   4 Jun 2022 6:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story