दिन में कृषि पम्पों को बिजली आपूर्ति करने के निर्णय से किसानों में हर्ष 

Farmers happy with the decision to supply electricity to agricultural pumps during the day
 दिन में कृषि पम्पों को बिजली आपूर्ति करने के निर्णय से किसानों में हर्ष 
चंद्रपुर  दिन में कृषि पम्पों को बिजली आपूर्ति करने के निर्णय से किसानों में हर्ष 

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। मानव-वन्यजीव संघर्ष को टालने के लिए सरकार ने दिन में कृषि पम्पों को बिजली आपूर्ति करने का निर्णय लिया है जिसकी खबर मिलने पर किसानों ने राहत की सांस ली है। अब तक जिले में वन्यजीवों के हमलों में कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।  इसी कारण किसान रात के समय खेत में जाने से कतराने लगे थे। परिस्थिति को देखते हुए  चंद्रपुर, गड़चिरोली और गोंदिया जिले में दिन के समय होनेवाली कृषिपंप की लोडशेडिंग रद्द कर अब सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक कृषिपंपाें को बिजली आपूर्ति की जाएगी, ऐसी घोषणा राज्य के वन, सांस्कृतिक कार्य व मत्स्य व्यवसाय मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने की है। उपमुख्यमंत्री तथा ऊर्जामंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ चर्चा के बाद उपमुख्यमंत्री ने तत्काल सकारात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए।
 

Created On :   11 Nov 2022 3:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story