नहीं आ रही विदेशी प्याज, दाम बढ़ने से किसानों में खुशी, ग्राहक में निराशा

Farmers happy due to increase in onion prices, customers disappointed
नहीं आ रही विदेशी प्याज, दाम बढ़ने से किसानों में खुशी, ग्राहक में निराशा
नहीं आ रही विदेशी प्याज, दाम बढ़ने से किसानों में खुशी, ग्राहक में निराशा

डिजिटल डेस्क, नाशिक (लासलगाव)। गर्मी की प्याज समाप्त हो चुकी है। इसके बाद एशिया की सबसे बड़ी प्याज मंडी में प्याज के दामों ने अब तक कई रिकार्ड बनाए, लेकिन शुक्रवार को प्याज का दाम दस हजार रूपये प्रति क्विंटल तक पहुंचा। इसके बाद किसानों की खुशी का कोई ठिकाना नही रहा। व्यापारियों के अनुसार विदेशी प्याज की तुलना में हमारे देश की प्याज का जायका अलग ही है। इसलिये विदेशी प्याज को खरीदार नहीं मिलते। इसलिये अच्छे स्तर की प्याज के दामों में लगातार वृध्दि हो रही है। वर्तमान में प्याज घरों में कम और होटलों में अधिक पहुंच रही है। इसलिये प्याज सोने के दामों में बिक रही है।

खुदरा बजार में प्याज के दाम करीब डेढ़ सौ रूपये प्रति क्विंटल तक पहुंच सकते हैं। वर्तमान में लासलगाव मंडी में प्याज की आवक लगातार कम हो रही है। मांग का कोई तालमेल नहीं बैठ रहा है। बेमौसमी बारिश के कारण तैयार प्याज की फसल खराब हो गई है। गर्मी की प्याज समाप्त हो गई है। प्याज को अच्छे दाम मिलने के कारण किसान थोड़ी-थोड़ी प्याज लेकर मंडी में पहुंच रहे हैं। आम तौर पर प्याज ट्रैक्टर की ट्राली, छोटा हाथी में भरकर पहुंचती है, लेकिन अब वह टमाटर के कैरेट में पहुंच रही है। शुक्रवार को लासलगाव मंडी की मुख्य मंडी में 553 वाहनों से 5657 क्विंटल लाल प्याज की आवक हुई। जिसे न्यूनत्तम 2500, औसत 7300 और अधिकत्तम 10064 दाम मिला।

Created On :   6 Dec 2019 11:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story