- Home
- /
- रातभर मशाल जलाकर फसलों की रखवाली कर...
रातभर मशाल जलाकर फसलों की रखवाली कर रहे किसान
डिजिटल डेस्क, कुरखेड़ा (गड़चिरोली) । छत्तीसगढ़ राज्य से गड़चिरोली जिले के कुरखेड़ा क्षेत्र में दाखिल हुए जंगली हाथियों का उपद्रव लगातार जारी है। सोमवार की रात हाथियों के झुंड ने तहसील के खैरी, मालदुगी और वाघेड़ा गांव से सटे खेतों में जमकर उत्पात मचाया। क्षेत्र के करीब 45 किसानों के खेतों में पहुंचकर हाथियों ने सारी फसलों को तबाह कर दिया, जिससे अब किसान मशाल जलाकर रातभर अपनी फसलों की रखवाली करने के कार्य में जुट गये हंै। मंगलवार दिनभर वनविभाग और राजस्व विभाग की टीम ने नुकसानग्रस्त किसानों के खेतों में पहुंचकर फसलों का पंचनामा किया। वहीं पश्चिम बंगाल से कुरखेड़ा पहुंची हुल्ला टीम भी लगातार हाथियों पर अपनी नजरें टीकाए हुए है।
बता दें कि, कुरखेड़ा तहसील में जंगली हाथियों का उपद्रव थमने का नाम नहीं ले रहा है। हालांकि अब तक हाथियों ने किसी मनुष्य पर हमला नहीं किया है। लेकिन खेतों में जमकर उत्पात मचाने से किसानों की फसलें पूरी तरह बर्बाद होने लगी है। वर्तमान में धान की फसलें तैयार होने लगी हंै। हल्के प्रजाति की फसलों पर धान उगने लगे हंै। आगामी एक माह में यह फसलें पूरी तरह काटने योग्य भी हो जाएगी। लेकिन इसी बीच जंगली हाथियों के झुंड ने इन्हीं धान की फसलों को अपना निशाना बनाने से किसानों को संकटों से गुजरना पड़ रहा है। सोमवार की रात हाथियों के झुंड ने तहसील के खैरी, वाघेड़ा और मालदुगी क्षेत्र के खेतों में प्रवेश किया। तीनों गांवों के लगभग 45 किसानों के खेतों में पहुंचकर हाथियों ने सारी फसलों को तबाह कर दिया। इस झुंड में एकसाथ 35 की संख्या में हाथी होने के कारण जिस खेत में भी हाथी पहुंचते हैं, वहां की सारी फसलें तबाह हो जाती है। मंगलवार को दिन भर संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारियों ने नुकसान के सर्वेक्षण का कार्य जारी रखा। हाथियों के झुंड के कारण गांव के किसानों की नींद पूरी तरह उड़ गयी है। रातभर किसान अपनी फसलों को बचाने के लिए मशाल लेकर खेतों की पहरेदारी कर रहे हैं।
Created On :   21 Sept 2022 2:49 PM IST