लोडशेडिंग को लेकर आक्रामक हुए किसान

Farmers became aggressive about loadshedding
लोडशेडिंग को लेकर आक्रामक हुए किसान
विरोध लोडशेडिंग को लेकर आक्रामक हुए किसान

डिजिटल डेस्क, देसाईगंज।  तहसील के किसान इन दिनों अघोषित लोडशेडिंग के खिलाफ आक्रामक हुए हैं।   बिजली वितरण कंपनी द्वारा तहसील के ग्राम बोड़धा के खेतों से 11 केवी की बिजली लाइन डालने का कार्य आंरभ किया गया था, मात्र किसानों ने इस कार्य का भी विरोध जताते हुए लोडशेडिंग की समस्या का जड़ से निवारण होने तक किसी तरह का कार्य क्षेत्र में न होने देने की भूमिका अपनायी है। फलस्वरूप बोड़धा के खेत परिसर में पहुंचे बिजली विभाग के अभियंता और ठेकेदार को बिना कार्य किये ही यहां से लौट जाना पड़ा।

 बता दें कि, वर्तमान में बिजली वितरण कंपनी द्वारा क्षेत्र में 11 केवी बिजली लाइन शुरू करने का कार्य जारी है।  इस कार्य के लिए किसानों के खेत से नयी बिजली लाइन बिछाई जा है। मात्र पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में निरंतर रूप से लोडशेडिंग जारी है। जिसके कारण कृषि पंप धारक किसान अपने खेतों को सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं।  विभाग की इस नीति के खिलाफ किसानों द्वारा निरंतर आंदोलन किये जा रहे हैं। किसानों के इसी आक्रोश का सामना शनिवार को विभाग के अधिकारियों को करना पड़ा।  जब तक लोडशेडिंग बंद नहीं होती अौर किसानों को निरंतर बिजली आपूर्ति शुरू नहीं होती तब तक क्षेत्र में किसी तरह के कार्य नहीं होने देने की चेतावनी भी किसानों ने दी है। 

Created On :   1 Feb 2022 3:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story