- Home
- /
- किसानों को धान बेचने में हो रही...
किसानों को धान बेचने में हो रही परेशानी
डिजिटिल डेस्क, गड़चिरोली । ( ट्राइबल डेवलपमेंट काॅरपोरेशन) द्वारा प्रतिवर्ष खरीफ व रबी सत्र में धान की खरीदी की जाती है। धान खरीदी से लेकर धान मिलिंग तक सभी कार्य महामंडल द्वारा किये जाते हैं। लेकिन महामंडल के गड़चिरोली के प्रादेशिक कार्यालय अंतर्गत सभी 5 उपप्रादेशिक कार्यालयों तथा प्रादेशिक कार्यालय में अधिकारी व कर्मचारियों को मिलाकर 220 में से करीब 160 पद रिक्त हैं। करीब 60 फीसदी पद रिक्त होने से केवल अल्प कर्मचारियों के माध्यम से महामंडल का कामकाज शुरू है। गड़चिरोली के प्रादेशिक कार्यालय व्यवस्थापक समेत उपव्यवस्थापक विपणन निरीक्षक व अन्य सभी मिलाकर कुल 31 पद मंजूर हैं। जिसमें से 14 पद भरे गए। वहीं 15 पद रिक्त हंै। रिक्त पद में प्रबंधक (प्रशासन) 2 पद, उपप्रबंधक 3 पद, लेखपाल के 5 पद, कनिष्ठ सहायक के 2 पद, टंकलिपिक व गोदामपाल के पद रिक्त है। वहीं कुरखेड़ा उपप्रादेशिक कार्यालय में कुल 40 पद मंजूर होकर कुछ पद नियमित स्वरूप में भरे गये हंै। वहीं अनेक पद रिक्त है।
उपप्रादेशिक प्रबंधक विपणन निरीक्षक के 8 व अन्य पद रिक्त है। घोट उपप्रादेशिक कार्यालय अंतर्गत 36 पद मंजूर होकर यहां अधिकांश पद रिक्त है। जिसमें विपणन निरीक्षक, कनिष्ठ सहायक विक्रेता व अन्य पदों का समावेश है। धानोरा उपप्रादेशिक कार्यालय में कुल 38 पद मंजूर होकर केवल 6 पद भरे गए। वहीं अन्य पर रिक्त है। आरमोरी उपप्रादेशिक कार्यालय अंतर्गत 36 पद मंजूर होकर यहां पर भी कई पद रिक्त हैं। वहीं कोरची उपप्रादेशिक कार्यालय अंतर्गत 39 पद मंजूर यहां का हाल भी रामभरोसे शुरू है। जिससे महामंडल का कामकाज प्रभावित होकर किसानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कार्यालय में अधिकारियों व कर्मचारियों के पद रिक्त हाेने के कारण किसानों को भी धान बिक्री के दौरान कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
Created On :   29 Nov 2022 3:06 PM IST