किसान, खेतिहर मजदूरों को पहचानपत्र दिखाकर जाना पड़ता है खेतों में

Farmers, agricultural laborers have to go to the fields by showing their identity cards
किसान, खेतिहर मजदूरों को पहचानपत्र दिखाकर जाना पड़ता है खेतों में
परेशानी किसान, खेतिहर मजदूरों को पहचानपत्र दिखाकर जाना पड़ता है खेतों में

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। ताडाली एमआईडीसी स्थित गोपानी आयरन एंड पॉवर (इंडिया) लि.मी. कंपनी द्वारा एमआईडीसी अंतर्गत सरकारी रोड को बंद कर वहां अपनी चौकी बनाते हुए लोगों को आवागमन के लिए मनाई करने के मामले में और एक गंभीर मामला सामने आया है, जिससे परिसर के किसानोंं और खेतिहर मजदूरों को अपने खेतों में जाने के लिए आधार कार्ड जैसे अपना पहचान पत्र दिखाना पड़ता है।  बैलगाड़ी व ट्रैक्टरों को भी कम्पनी सिक्योरिटी गार्ड पूछताछ कर ही जाने देते हैं। कंपनी की बाउंड्री वॉल नहीं होने की वजह से सरकारी रोड को ही किया कब्जे में किया है। अभी खरीफ मौसम चल रहा है, किसान, मजदूरों को खेतों में कभी भी आना-जाना पड़ता है। ऐसे में कंपनी के सुरक्षा रक्षकों द्वारा रोज होनेवाली पूछताछ के कारण किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 

बता दें कि, विवादों में रहनेवाली गोपानी कंपनी के पीछे एमआइडीसी का रोड है, उसके बाद कंपनी की कुछ जगह है। वहां कोयला जलने के बाद निकलनेवाली बैड ऍश व आयरन ओवर के बारीक कण को बड़े पैमाने पर उस जगह पर जमा किया गया था लेकिन कंपनी व जगह के बीच एमआइडीसी का रोड, जो लोगों के आवागमन के लिए बना है, उसे बंद कर दिया गया है। 

जिन्हें काम है, उन्हें जाने  दिया जाता है 
किसी को भी मना नहीं किया गया है। जिसका उधर काम है या खेती व प्रॉपर्टी है उन्हें ही जाने दिया जाता है। क्योंकि हमारी कंपनी के पीछे की ओर से बाउंड्री वॉल नहीं है।  -अमोल उद्धोजी, प्लांट हेड, गोपानी आयरन एन्ड पॉवर (इंडिया) प्रा.लि. कंपनी के पीछे बाऊंड्री वॉल नहीं

कंपनी के पीछे बाऊंड्री वॉल नहीं
जानकारी के अनुसार कंपनी के पीछे बाउंड्री वॉल नहींं है। अभी तक पीछे लाखों टन बैड मटेरियल होने के चलते इसकी जरूरत नहीं थी, किंतु वह अब कम होने के चलते पीछे पूर्ण रूप से खुला है। सुरक्षा दीवार नहीं होने और कोई अंदर न घुसे, इसके लिए कंपनी द्वारा बाकायदा सिक्योरिटी चौकी बनाई गई। सरकारी रोड पर नाका बनाकर किसी भी प्रकार की निजी गाड़ियां, टू-वीलर हो या फोर वीलर सिक्योरिटी द्वारा जाने की इजाजत नहीं है। इससे नागरिक, कामगारों को तो परेशानी हो ही रही है, साथ ही अब परिसर के किसानों के लिए यह बड़ी समस्या बन गई है। सुरक्षा रक्षकों का कहना होता कि, हमें कंपनी के आला अधिकारियों का आदेश है इसलिए मार्ग बंद किया है। 

वेस्ट मटेरियल से खेत हो रहे खराब
जानकारी के अनुसार कंपनी के पीछे बाउंड्री वॉल नहींं है। अभी तक पीछे लाखों टन बैड मटेरियल होने के चलते इसकी जरूरत नहीं थी, किंतु वह अब कम होने के चलते पीछे पूर्ण रूप से खुला है। सुरक्षा दीवार नहीं होने और कोई अंदर न घुसे, इसके लिए कंपनी द्वारा बाकायदा सिक्योरिटी चौकी बनाई गई। सरकारी रोड पर नाका बनाकर किसी भी प्रकार की निजी गाड़ियां, टू-वीलर हो या फोर वीलर सिक्योरिटी द्वारा जाने की इजाजत नहीं है। इससे नागरिक, कामगारों को तो परेशानी हो ही रही है, साथ ही अब परिसर के किसानों के लिए यह बड़ी समस्या बन गई है। सुरक्षा रक्षकों का कहना होता कि, हमें कंपनी के आला अधिकारियों का आदेश है इसलिए मार्ग बंद किया है। 

Created On :   23 Jun 2022 4:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story