मेडीगड्डा बांध से प्रभावित किसान मांगों को लेकर डटे

Farmers affected by Medigadda dam stand firm on demands
मेडीगड्डा बांध से प्रभावित किसान मांगों को लेकर डटे
प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान मेडीगड्डा बांध से प्रभावित किसान मांगों को लेकर डटे

डिजिटल डेस्क, सिरोंचा (गड़चिरोली) । तहसील की गोदावरी नदी पर तेलंगाना राज्य सरकार द्वारा निर्माण किए गए मेडीगड्डा बांध के कारण स्थानीय किसानों पर भूमिहीन होने की नौबत आन पड़ी है। बावजूद इसके अब तक भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू नहीं की गयी। यह प्रक्रिया तत्काल शुरू कर नुकसानग्रस्त किसानों को वित्तीय मदद देने की मांग को लेकर सोमवार से यहां के तहसील कार्यालय के समक्ष आरंभ किया गया। मेडीगड्डा प्रभावित  किसानों का श्रृंखलाबद्ध  अनशन बुधवार को लगातार तीसरे दिन भी जारी है। किसानों ने अपने ज्ञापन में बताया कि, मेडीगड्डा बांध के बैक वॉटर के चलते तहसील के आरडा माल, मुगापुर, पेंटीपाका, तुमनूर, मृदुक्रिष्णापुर, जानमपल्ली, मद्दीकुंठा, चिंतलपल्ली, नगरम, रामकृष्णपुर, सिरोंचा रै., सिरोंचा माल, कारसपल्ली समेत अन्य गांवों के किसानों के खेत नदी में तब्दील हो गए हैं। पिछले 2 वर्ष से स्थानीय किसानों की फसलें भी लगातार बर्बाद हो रही हैं। मेडीगड्डा बांध के लिए स्थानीय किसानों से तत्काल भूमि अधिग्रहण करना, किसानों को प्रति एकड़ 20 लाख रुपए  की राशि देना, किसानों के खेतों को सुरक्षा प्रदान करने सुरक्षा दीवार का निर्माण करना, पीड़ित किसानों को प्रकल्पग्रस्त के रूप में घोषित कर उन्हें प्रमाणपत्र देना आदि समेत अन्य मांगों काे लेकर यह अनशन शुरू किया गया है। तीसरे दिन भी प्रशासनिक तौर पर  अधिकारियों ने अनशन की ओर ध्यान नहीं देने से आंदोलनकर्ता किसानों में तीव्र असंतोष व्यक्त किया जा रहा है। 
 

Created On :   10 Nov 2022 2:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story