सौर ऊर्जा प्रकल्प से किसान बना ऊर्जादाता

Farmer turned energy provider from solar power project
सौर ऊर्जा प्रकल्प से किसान बना ऊर्जादाता
ऊर्जा महोत्सव सौर ऊर्जा प्रकल्प से किसान बना ऊर्जादाता

डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से संबोधित करते हुए कहा कि, बिजली की बचत करने से भविष्य उज्वल होगा। वहीं ऊर्जा के कारण देश के किसान अन्नदाता के साथ ऊर्जादाता भी बनेगा। आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत महावितरण के उज्वल भविष्य भारत उज्वल पॉवर कार्यक्रम अंतर्गत ऊर्जा महोत्सव समापन कार्यक्रम का आयोजन जिलाधिकारी कार्यालय के जिला नियोजन समिति के कार्यालय में किया गया। 

कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा देश के केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आर.के. सिंह, कृष्णा पाल वर्चुअल माध्यम से उपस्थित थे। इस समय वे बोल रहे थे। कार्यक्रम में विधायक डा. देवराव होली, विधायक कृष्णा गजबे, जिलाधिकारी संजय मीणा, जिप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कुमार आशीर्वाद, अतिरिक्त जिलाधिकारी धनाजी पाटील, निवासी उपजिलाधिकारी समाधान शेंडगे, महावितरण के मुख्य अभियंता सुनील देशपांडे, उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी भुयार, पावर फाइनेंस कार्पोरेशन ऑफ इंडिया के महाप्रबंधक अरुण श्रीवास्तव, महापारेषण के अधीक्षक अभियंता प्रफुल अवघड, बुनियादी प्रारूप के अधीक्षक अभियंता सुहास मेत्रे, गड़चिरोली मंडल के अधीक्षक अभियंता रविंद्र गाडगे, ऊर्जा विभाग के विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने वाले 60 लाभार्थी उपस्थित थे। केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आर.के. सिंह ने देश के ऊर्जा क्षेत्र में हुई उन्नति की जानकारी दी।  इस समय बिजली पुनरुत्थान आधारित वितरण क्षेत्र योजना, नेशनल रुफटॉप सोशल पोर्टल का लेाकार्पण व एनटीपीसी द्वारा ऊर्जा परियोजना का शिलान्यास प्रधानमंत्री मोदी के हाथों किया गया।

 जिलाधिकारी संजय मीणा ने हर घर तिरंगा अभियान के संदर्भ में उपस्थितों को जानकारी देकर कार्यक्रम का समापन किया। कार्यक्रम की सफलता हेतु गड़चिरोली के कार्यकारी अिभयंता डोंगरवार, आलापल्ली के कार्यकारी अिभयंता हेडाऊ, ब्रम्हपुरी के कार्यकारी अभियंता कोलते तथा महावितरण के अधिकारी व कर्मचारियों ने प्रयास किया।  कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने विभिन्न राज्यों के 5 लाभार्थियों के साथ संवाद किया। इसमें गड़चिरोली जिले के लाभार्थियों का समावेश है। गड़चिरोली के लाभार्थियों ने कहा कि, दिए गए सौर कृषि पंप अच्छी तरह से कार्य कर रहे हैं। कृषिपंप के कारण हम दोबारा बुआई लेना संभव हुआ है। जिससे उत्पादन में वृद्धि हुई है। विधायक डा. देवराव होली ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2022 के अंत तक सभी किसान बांधवों की आय दोगुना करने का संकल्प किया है। केंद्र सरकार की विभिन्न योजना किसानों के हित के लिए है। 

Created On :   1 Aug 2022 1:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story