खेत की रखवाली कर रहे किसान की हत्या, पम्प हाउस में मिली रक्त रंजित लाश

Farmer guarding the farm was killed, blood stained dead body found in pump house
खेत की रखवाली कर रहे किसान की हत्या, पम्प हाउस में मिली रक्त रंजित लाश
 सतना खेत की रखवाली कर रहे किसान की हत्या, पम्प हाउस में मिली रक्त रंजित लाश

डिजिटल डेस्क, सतना। अमरपाटन थाना क्षेत्र के खेरिया-कोठार गांव में फसल की रखवाली कर रहे किसान की अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने बताया कि ललन सिंह पुत्र लोकनाथ सिंह 38 वर्ष, ने गांव के ही भरत तिवारी का खेत ठेके पर लेकर गेहूं की फसल लगाई है। पिछले कई दिनों से वह रात में पानी लगाने के लिए खेत जा रहा था। गुरूवार रात को तकरीबन 9 बजे गांव में ही आयोजित भंडारे का प्रसाद लेने के बाद ललन खेत चला गया, लेकिन जब शुक्रवार सुबह वापस नहीं आया तो भाभी पता लगाने के लिए पम्प हाउस जा पहुंची, जहां युवक की लाश जमीन पर खून से लथपथ हालत में पड़ी मिली, यह देखकर महिला ने तुरंत परिजनों को सूचना दी, जिनके द्वारा थाने में खबर दी गई तो थाना प्रभारी संदीप भारतीय फौरन मौके पर पहुंच गए। रीवा से वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी डॉक्टर आरपी शुक्ला को फॉरेंसिक टीम के साथ बुलाया गया, तो एसडीओपी लोकेश डाबर जिला मुख्यालय की फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड के साथ घटना स्थल पर जा पहुंचे। लगभग 3 घंटे तक घटना स्थल का मुआयना करने और भौतिक साक्ष्य जुटाने के पश्चात शव को अमरपाटन भेजकर डॉक्टर टीम से पोस्टमार्टम कराया गया।

सिर पर चोट के कई निशान, करंट से हाथ जला

ललन सिंह के सिर पर चोट के कई निशान थे, वहीं दाहिने हाथ पर करंट से जलने का निशान भी बना था। मौके पर ईंट के टुकड़े और एक डंडा भी पड़ा था, जिनमें खून के धब्बे थे। पुलिस का मानना है कि करंट लगाने के बाद अज्ञात हत्यारे अथवा हत्यारों ने पहले पीछे से सिर पर घातक प्रहार किए और युवक के जमीन पर गिरते ही सामने की तरफ वार कर मौत के घाट उतार दिया। सुबह जब मृतक की भाभी पम्प हाउस पहुंचीं, तब कमरे का दरवाजा खुला था। अभी तक कोई रंजिश की बात सामने नहीं आई है। मृतक चार भाइयों में सबसे छोटा था, उसके परिवार में पत्नी और 2 बेटे (12 व 8 वर्ष) हैं। घटना स्थल को देखते हुए वारदात में किसी परिचित का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है।
 

Created On :   20 Jan 2023 11:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story